home page

ब्लैक डायरी : 32 साल का लड़का 52 साल की आंटी के साथ कर बैठा कुछ ऐसा, अब हो गयी टेंशन

Love affair : प्यार किसी भी उम्र में किसी के साथ हो सकती है। लेकिन प्यार होना अलग बात है और शादी के बाद इसका क्या भविष्य होगा वो सवालों के घेरे में रहता है। आइए जानते हैं उम्र के फासले में हुए प्रेम विवाह का क्या भविष्य होता है एक्सपर्ट से।

 | 

HR Breaking News, New Delhi :  32 साल के स्मिथ (बदला नाम) इन दिनों पशोपेश में हैं। बड़ी उम्र की महिला से उन्हें प्यार हो गया है और शादी करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें डर भी लग रहा है कि क्या उनके रिश्ते को समाज और फैमिली की मंजूरी मिलेगी। इतना नहीं, क्या भविष्य में भी दोनों के बीच इतना ही प्यार रह पाएगा जितना अभी है। चलिए बताते हैं स्मिथ को 52 साल की महिला से कैसे हुआ प्यार और एक्सपर्ट डॉ बी. चौहान, एमडी साइकेट्रिस्ट की क्या है इनके रिश्ते पर राय।

Love affair : गांव से होटल के कमरे तक पहुंचा चाची-भतीजा का प्यार, चाचा ने पकड़ा रंगे हाथ

एक मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाले स्मिथ बताते हैं कि उनकी ऑफिस में एक महिला दूसरे डिपार्टमेंट में काम करती हैं। एक दिन गलती से उससे टकरा बैठे और फिर बातचीत का सिलसिला चल पड़ा। 52 साल की उम्र भी वो काफी जवां और चुलबुली है। ऑफिस और फोन पर बातचीत करने के बाद दोनों बाहर भी मिलने लगे। वो बताते हैं कि उनका कोई ज्यादा दोस्त नहीं है और ना ही कोई गर्लफ्रेंड इसलिए वो महिला के साथ खुद को सहज महसूस करने लगें। उसके प्रति आकर्षित होने लगें।

Love affair : गांव से होटल के कमरे तक पहुंचा चाची-भतीजा का प्यार, चाचा ने पकड़ा रंगे हाथ

स्मिथ आगे बताते हैं कि एक दिन वो अचानक मुझसे पूछ बैठी कि क्या कोई तुम्हारी गर्लफ्रेंड हैं। तो मैंने उससे कहा कि मेरे पास कोई नहीं हैं। जिसके बाद उसने सामने से मुझे प्रपोज करते हुए कहा कि तुम मुझे अपना बना सकते हो। मैं उसके प्रपोजल को ठुकरा नहीं पाया, क्योंकि मेरे मन में भी उसे लेकर प्यार था। अब हम कई बार डेट पर जा चुके हैं। हमारे बीच सेक्स भी हो चुका है वो बिस्तर पर भी काफी अच्छी है। उसे वो सबकुछ पसंद है जो मुझे अच्छा लगता है। कहीं ना कहीं मुझे ऐसा लगता है कि हमारी जोड़ी अच्छी रहेगी। लेकिन मन के अंदर एक डर भी है। समझ नहीं आ रहा है कि इसे कैसे दूर करते हुए उसे हमेशा के लिए अपना बना लूं।

 साइकेट्रिस्ट की राय- प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन बात जब स्टैबल यानी मजबूत रिलेशनशिप की आती है तो ऐसे रिश्ते अक्सर टूट जाया करते हैं। रिश्ते बनाना आसान है निभाना मुश्किल। समाज के हिसाब से भी रिश्ते चलते हैं। हम किस तरह के सोसाइटी में रहते हैं ये भी रिश्ते की मजबूती पर असर डालते हैं। कोई भी रिश्ता एक जैसा सदाबहार नहीं होता है। जैसा रिश्ता आज है कुछ साल बाद ऐसा नहीं रहेगा ये 100 प्रतिशत सच है। तो जो भी आप फैसला लें अपने आसपास के परिवेश को देखते हुए, फैमिली के नजरिए को देखते हुए लें। अगर आपको लगता है कि उनके साथ रिश्ता आगे भी अच्छी तरह निभ सकती है तो फिर इसे निभाने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। रास्ते में कुछ कठिनाइयां आएंगी तो जरूर।

Love affair : गांव से होटल के कमरे तक पहुंचा चाची-भतीजा का प्यार, चाचा ने पकड़ा रंगे हाथ