Noida के इस इलाके में चला बुलडोजर, गिराए गए आलीशान मकान
HR Breaking News (Noida News) दिल्ली से सटे नोएडा में अब प्रशासन ने सख्त कार्रवाई को अपनाना शुरू कर दिया है। सरकार की इस पहल से अब नोएडा (Noida News Updates ) के कई हिस्सों में बुलडोजर ऐक्शन लिया गया है।
प्रशासन की इस कार्रवाई में कई फार्म हाउस ध्वस्त किए गए। इस दौरान टीम को फार्म हाउस वालों का विरोध को भी झलेना पड़ा था। खबर में जानिए कि प्राधिकरण की ओर से कहां कार्रवाई की गई थी।
आलीशान मकान को किए गए ध्वस्त
कई विभागों ने एक साथ मिलकर नोएडा (Noida News) में बीते मंगलवार को यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माणों (Noida Illegal constructions) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ऐसे में सेक्टर-151 और 155 में बने 35 से अधिक फार्म हाउस को हटा दिया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से तकरीबन एक किलोमीटर यमुना नदी की धारा को अवरोधरहित किया गया है। ऐसे में प्राधिकरण की टीम को फार्म हाउस वालों के विरोध को भी झेलना पड़ा।
विभाग की ओर से यह कार्रवाई सिंचाई विभाग, जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण (noida authority) ने की है। आलीशान बने हुएफार्म हाउस पर यह कार्रवाई की गई थी। उन हाउस में स्वीमिंग पुल से लेकर कई आलीशान सुविधाएं मौजूद थीं।
अधिकारियों का कहना है कि यह सेक्टर-151 के कोंडली बांगर और 155 के बादौली खादर के पास बह रही है और यमुना नदी के डूब क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से निर्मित किए जा रहे थे। बता दें कि इससे नदी की धारा प्रवाहित हो रही थी।
डीएम के आदेश के बाद की कार्रवाई
डीएम के सख्त आदेश (Strict orders from DM) के बाद यह कार्रवाई छह दिन पहले ही की गई है। डीएम ने 20 अगस्त 2025 को नदियों के किनारे हो रहे अवैध निर्माण को लेकर ये आदेश दिया था और आदेशानुसार डीएम (DM) ने निर्माण को ध्वस्त करने के लिए समिति का गठन किया था।
अब तहसील दादरी क्षेत्र में हर महीने के प्रत्येक मंगलवार को इसकी कार्रवाई की जाएगी और सदर तहसील क्षेत्र में हर बुधवार और जेवर क्षेत्र में हर गुरुवार इस बारे में कार्रवाई की जाएगी। वैसे तो यमुना के डूब क्षेत्र में फार्म हाउस (Farm house in flood area) के खिलाफ कई समय बीतने के बाद ही कार्रवाई की गई है। बीते वर्ष ही यहां पर प्राधिकरण ने कुछ फार्म हाउस ध्वस्त किए थे।
तेजी से बढ़ी अवैध निर्माण की संख्या
नोएडा प्राधिकरण (noida authority) की ओर से साल 2021 के शुरुआत में यमुना में बने डूब क्षेत्र की संख्या को जानने के लिए सर्वे कर लिया गया था, लेकिन उस वक्त तकरीबन एक हजार फार्म हाउस का आंकड़ा (farm house figure) सामने आया था, लेकिन अब इनकी संख्या करीब पांच हजार तक आ चुकी है।
इतना ही नहीं चरस-गांजे का बिजनेस करने वालों के लिए भी फार्म हाउस एक अड्डे बन गए हैं। यहां आए दिन पार्टियां होती हैं और लोग गलत बिजनेस करते नजर आते हैं। पिछले एक साल में तो यहां पुलिस ने तकरीबन तीन गैंग पकड़ लिए हैं।
