Gurugram में घर दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, मेट्रो के निर्माण में बन रहे बाधा, यह है पूरा प्लान
Gurugram News :गुरुग्राम में लगातार नई नई मेट्रो लाइन का विस्तार किया जा रहा है। अब यहां पर एक और नई मेट्रो लाइन बनाई जाने वाली है। इस मेट्रो लाइन (Metro Line in Gurugram) के बनने के लिए दुकानों पर बुलडोजर चलाया जाने वाला है। इस प्रोजेक्ट को जल्द ही पूरा किया जाने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Gurugram Metro Line) दिल्ली में अब एक नई मेट्रो लाइन को बनाया जाने वाला है। इस मेट्रो लाइन के बनने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होने वाला है। इसके लिए गुरुग्राम (New Metro Line in Gurugram) के कुछ घरों और दुकानों पर बुलडोजर भी चलाया जाने वाला है। इसके लिए मेट्रो लाइन परियोजना की शुरुआत की जाने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
इन जगहों पर रहने वालों की बढ़ेगी मुश्किलें
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL Latest Project) ने इस बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है कि मेट्रो के निर्माण में कच्चे और पक्के 152 भवन और दुकान को शामिल किया गया है। इनमें से 14 मकान, दुकान और प्लॉट के नाम पर रजिस्ट्री की जाने वाली है। 138 लोगों के पास रजिस्ट्री (Property registry Rules) नहीं है।
इनमें कुछ मकान और दुकान का भी निर्माण होने वाला है। हालांकि कुछ जमीन ऐसी है, जिस पर नगर निगम ने स्ट्रीट वेंडर को लाइसेंस जारी किये हुए हैं। इसके अलावा 52 लोकेशन पर मेट्रो निर्माण के लिए सरकारी जमीन की जरूरत रहने वाली है।
मुआवजे को किया जाएगा वितरित
निर्माण के रास्ते में एक ट्रस्ट, एक धार्मिक स्थल बीच आ रहा है। बैठक में बताया गया है कि सेक्टर-चार और सेक्टर-नौ में एचएसवीपी (hsvp kya h) की ओर से आवंटित तीन मकान भी आ रहे हैं। इन मकान मालिकों से बातचीत की जा चुकी है। मुआवजा कैसे दिया जाए, ये तय नहीं किया गया है।
ऐसे में फैसला हुआ है कि मेट्रो निर्माण के रास्ते में आ रहे भवनों के अधिग्रहण के लिए जीएमआरएल (GMRL New Policy) की ओर से एक पॉलिसी बनाई जाने वाली है। इसके आधार पर मुआवजा वितरित किया जाने वाला है।
इन मकानों को किया जाएगा शामिल
इन मकानों के अलावा एक मकान, छह दुकान, एक कार्यालय, एक निर्माणाधीन मकान और दो चारदीवारी के पास रजिस्ट्री दस्तावेज (registry documents) भी हैं। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा, एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक और जीएमआरएल के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे, नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया, एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह आदि मौजूद रहे हैं।
अभी तक नहीं सुलझा है विवाद
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने रैपिड मेट्रो स्टेशन के सामने हाईवे के दूसरी ओर हरित क्षेत्र में नमो भारत स्टेशन प्रस्तावित किये जाने वाले हैं। इसका विरोध एचएसआईआईडीसी द्वारा किया गया है। तर्क देते हुए बताया गया है कि रैपिड मेट्रो, नमो भारत ट्रेन और ओल्ड गुरुग्राम का मेट्रो स्टेशन (Metro Stations in Gurugram) शंकर चौक पर बनने के बाद जाम की स्थिति बनती नजर आ रही है।
एनसीआरटीसी को दूसरी जगह स्टेशन के स्थानांतरण की उम्मीद को तलाशा था। इसके अलावा एचएसआईआईडीसी ने एचआईएल की जमीन को नमो भारत स्टेशन (Namo Bharat Station) के निर्माण के लिए उपयुक्त बताया है।
एनएचएआई को मिली जिम्मेदारी
इस बैठक के दौरान हीरो होंडा चौक से लेकर उमंग भारद्वाज चौक तक मेट्रो (Metro Devlopment) निर्माण में परेशानी आ रही है। 2.3 किमी लंबी इस रोड पर बिजली घर, हाईटेंशन टावर, सीएनजी स्टेशन, हिमगिरी ट्रस्ट, बीकानेर स्वीट्स और सरस्वती एन्क्लेव कॉलोनी कुछ मकान आ रहे हैं।
बिजली घर ओर हाईटेंशन टावर (high tension tower) के स्थानांतरण एनएचएआई ने करवाना है। नया सीएनजी स्टेशन भी बनकर तैयार किया जा चुका है। हालांकि अभी तक इसका स्थानांतरण नहीं किया गया है। हिमगिरी ट्रस्ट ने मेट्रो निर्माण के लिए पिलर गाड़ने की मंजूरी जीएमआरएल को दे दी है।
कास्टिंग यार्ड का होगा निर्माण
बसई रोड पर सेक्टर-10ए में प्रस्तावित ऑटो मार्केट की लगभग 25 एकड़ जमीन पर मलबे के ढेर लगे हुए हैं। इस जमीन का चयन जीएमआरएल ने कास्टिंग यार्ड (casting yard Kya h) बनाने के लिए किया गया है। मुख्य सचिव ने नगर निगम के आयुक्त को आदेश जारी करते हुए बताया है कि 31 अक्तूबर तक इस जमीन से मलबा हटा दिया जाने वाला है।
बता दें कि मलबे के कारण स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हवा तेज चलने की वजह से आसपास धूल उड़ रही है। इसकी वजह से वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। अब इस मलबे को 31 अक्तूबर तक हटाने के आदेश जारी कर दिया है।
दूसरे चरण में इतने स्टेशन है प्रस्तावित
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो (Old Gurugram Metro) के दूसरे चरण में 13 स्टेशन को प्रस्तावित किया गया है। इसमें सेक्टर-सात, चार, पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-चार, पांच, साइबर सिटी (cyber city Gurugram) को शामिल किया गया हैं। पहले चरण में 14 स्टेशन का निर्माण होने वाला है। इसमें मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर हीरो होंडा चौक और उमंग भारद्वाज चौक होते हुए सेक्टर-9 तक शामिल किया गया है।
