home page

UP में किसानों को बंपर मुआवजा, नए प्रोजेक्ट के लिए 26 गांवों की 3120 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण, मुआवजा के रेट बढ़े

Land Acqusition News :यूपी में नए प्रोजेक्ट को लेकर अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है। इस नए प्रोजेक्ट से यूपी के किसानों को बंपर मुआवजे का फायदा मिल सकेगा। जानकारी के मुताबिक इस नए प्रोजेक्ट (UP Latest News) के लिए 26 गांवों की 3120 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इस प्रोजेक्ट से क्षेत्र के विकास को और रफ्तार मिल सकेगी। आइए खबर में जानते हैं इस प्रोजेक्ट के बारे में।

 | 
UP में किसानों को बंपर मुआवजा, नए प्रोजेक्ट के लिए 26 गांवों की 3120 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण, मुआवजा के रेट बढ़े

HR Breaking News (UP News) यूपी के जेवर  (Noida jewar airport)में विकास की रफ्तार की गति तेज होने वाली हैं। यीडा की ओर से अब जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों से आपसी सहमति के जरिए भूमि ली जा रही है।

 

ग्रामीण किसानों के लिए ये फायदे का सौदा हो सकता है। इस आपसी सहमति से प्रोजेक्ट (UP New Project)के निर्माण के लिए क्षेत्र के विकास को और रफ्तार देगा। इसके लिए किसानों को दिए जाने वाले मुआवजा के रेट को बढ़ा दिया गया है। आइए जानत हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 

अधिग्रहण की दरों में आई समानता


बता दें कि बीते वर्ष तक यीडा किसानों से सिर्फ 3100 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से जमीन (land acquisition)की खरीदी कर रहा था, लेकिन बीते वर्ष दिसंबर 2024 में एयरपोर्ट परियोजना के लिए जो जमीन अधिग्रहित की जानी है उसके लिए 14 गांवों की जमीन का मुआवजा बढ़ा दिया गया है, उसे बढ़ाकर  4300 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दिया गया।

इसके चलते किसानों ने भी यीडा को जमीन देने में नाराजगी जताई है। इसके जवाब में प्रदेश सरकार ने यीडा के मुआवजे को एयरपोर्ट (Noida Airport news)के बराबर कर दिया है।

कितनी हो गई मुआवजे की दर


दरअसल, प्राधिकरण  की ओर इस नई दर को (New Rate of Authorization)अप्रैल 2025 में बोर्ड बैठक में मंजूरी दी गई है। उसके बाद किसानों को दो ऑप्शन दिए गए है। एक तो या तो उन्हें पूरी रकम 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से मिले या फिर उनके सात प्रतिशत विकसित भूखंड के साथ 3808 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से रकम मिले। किसानों ने इस प्रस्ताव को हाथों-हाथ स्वीकार किया है और भूमि देने के प्रोसिजर में तेजी आ गई।

किसान सहमति से दे रहे जमीन


मुआवजे की दर में बढ़ौतरी (compensation rate increases) के पश्चात अब यीडा ने औपचारिक अधिग्रहण के प्रोसेस से  किनारा कर सीधे सहमति के आधार पर जमीन खरीदना शुरू कर दिया है। अधिग्रहण की तुलना में यह प्रोसेस तेज होने के साथ ही यह किसानों और प्रशासन दोनों के लिए सुविधाजनक भी साबित हो रही है।

इन गावों की जमीन का लिया गया प्रस्ताव
 

बता दें कि यीडा ने मास्टर प्लान (Yida master plan)2041 के तहत जिला प्रशासन केा जेवर क्षेत्र के 26 गांवों से तकरबीन 3120 हेक्टेयर जमीन लेने का प्रस्ताव भेजा था। इनमे से कुछ गावों  में विभिन्न सेक्टरों के लिए योजनाएं तैयार की गई हैं।  

इन गावों में रबूपुरा, आकलपुर, दस्तमपुर, फाजिलपुर, थोरा, मुरादगढ़ी आदि का नाम शामिल है।  वैसे तो अब तक कलूपुरा, दस्तमपुर, भीकनपुर, भुन्नातगा, दयौरार, मुरादगढ़ी जैसे गांवों में जमीन देने के लिए किसानों की सहमति मिल चुकी है।

रोजगार मिलने के साथ ही निवेश को मिलेगा बढ़ावा
 

प्राधिकरण (Noida jewar airport) की ओर से सेक्टर 10 में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (Electronic manufacturing cluster) के लिए भी तीन गांवों से भी तकरीबन 244 हेक्टेयर की जमीन को अधिग्रहित किया गया है। इन तीन गावों में आकलपुर, म्याना और मकसूदपुर का नाम शामिल है।  

जहां कंपनियों को प्लॉट आवंटित किए जा रहे हैं। इससे इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिलने के साथ ही हजारों युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। बता दें कि यीडा के इस नए भूमि मॉडल ने विकास को तेज करने के साथ ही किसानों को भी उनके हक का बेहतर मूल्य मिलने लगा है। जेवर अब यूपी  के सबसे बड़े औद्योगिक हब का रूप लेता जा रहा है।