home page

Delhi में बस अड्डों पर अब यात्रा के साथ कर सकेंगे खरीदारी, 4 बस डिपो का किया जाएगा कायाकल्प

Delhi Bus Stand :दिल्ली में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। अब दिल्ली के बस अड्डों का अधुनिकरण किया जाने वाला है। बता दें कि अब दिल्ली (Bus Depot Shopping Complex) में बस अड्डों पर सिर्फ यात्रा ही नहीं, बल्कि शॉपिंग का भी अनुभव मिलेगा। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी। 

 | 
Delhi में बस अड्डों पर अब यात्रा के साथ कर सकेंगे खरीदारी, 4 बस डिपो का किया जाएगा कायाकल्प

HR Breaking News (Shopping Complex) हाल ही में दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि अब दिल्ली (Delhi Government's New Scheme) के बस स्टैंड पर यात्रा के साथ साथ शॉपिंग का भी अनुभव उठाया जा सकेगा। इसकी वजह से यात्रियों को काफी लाभ होने वाला है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।  

 


मल्टी लेवल पार्किंग का होगा निर्माण

 

दिल्ली सरकार पिछले काफी समय से बस डिपो को बहुमंजिला पार्किंग बनाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अभी तक परियोजना पर कार्य शुरू नहीं हुआ है। पिछले 7 महिनों के अंदर ही सरकार ने चार बस डिपो पर पार्किंग (Multi-Level Parking Delhi) स्थल वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। सरकार ने निर्देश जारी किये हैं कि प्रस्तावों को दोबारा तैयार करके जल्द ही डीडीए को भेजा जाए ताकि इन परियोजनाओं पर कार्य तेजी से शुरू हो सके।


डीटीसी ने दी जानकारी

सरकार इन परियोजनाओं पर कोई पैसा खर्च नहीं करने वाली है। बल्कि, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने वाली कंपनियां अपना पैसा लगाकर डीटीसी (DTC Depot Modernization) को पार्किंग स्थल उपलब्ध कराएंगी। एनबीसीसी द्वारा इस परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य घाटे में चल रही डीटीसी के राजस्व में वृद्धि करना है।

यहां पर बनाई जाएगी पार्किंग

इस योजना के तहत, हरि नगर डिपो, वसंत विहार बस डिपो, सुखदेव विहार डिपो और बंदा बहादुर मार्ग डिपो पर कार्य रफ्तार पकड़ रहा है। सरकार ने पहले ही हरि नगर और वसंत विहार डिपो (Vasant Vihar Depot) के लिए योजनाओं को लेकर जानकारी दे दी है।

ऐसे में अब, सुखदेव विहार और बंदा बहादुर मार्ग डिपो में बहुमंजिला बस पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण की योजना को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इन दोनों बहुमंजिला इलेक्ट्रिक बस पार्किंग (Electric Bus Parking Delhi) स्थलों की मंजिलों की संख्या पर जल्द ही निर्णय लिया जाने वाला है।

सुखदेव विहार डिपो प्रोजेक्ट

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने लगभग 10 साल पहले सुखदेव विहार डिपो के पुनर्विकास को करने के लिए एक योजना को तैयार किया था। हालांकि जब यह योजना (Delhi Bus Stand Shopping) आगे नहीं बढ़ पाई, तो मामला ठंडे बस्ते में चला गया। सुखदेव विहार डिपो पांच एकड़ की भूमि पर फैला है और इसमें 100 से भी ज्यादा बसें खड़ी हैं।


300 इलेक्ट्रिक बसों के लिए मिलेगी बहुमंजिला पार्किंग

सरकार की योजना 300 इलेक्ट्रिक बसों के लिए एक बहुमंजिला पार्किंग और एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने की है। 
इमारत के निचले हिस्से में बसों के अलावा अन्य वाहनों के लिए भी पार्किंग (Sukhdev Vihar Bus Depot development) की व्यवस्था को तैयार करने की कोशिश कर दी है। 


बसों के लिए यहां पर है सबसे ज्यादा क्षेत्र

बंदा बहादुर मार्ग (बीबीएम) डिपो 15 एकड़ भूमि में फैला है। इसमें अन्य डिपो की तुलना में दोगुनी जगह मौजूद है। माना जा रहा है कि बसों के लिए ये सबसे बड़ा उपलब्ध क्षेत्र है। 600 इलेक्ट्रिक बसों के अलावा, क्षेत्र की पार्किंग (Banda Bahadur Marg Depot Development) की परेशानी का भी  समाधान करने के लिए कारों और दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था भी की जा रही है।


हरि नगर बस डिपो में मौजूद है इतनी पार्किंग

हरि नगर डिपो छह एकड़ भूमि में फैला हुआ है। डिपो में 324 कारों और 104 दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाने वाली है। हरि नगर बस डिपो (Hari Nagar Bus Depot) में फिलहाल 230 सीएनजी बसों की पार्किंग क्षमता मौजूद है। बहुमंजिला पार्किंग स्थल के पूरा होने जाने के बाद, इसमें 384 इलेक्ट्रिक बसें खड़ी की जा सकती है।


इतनी भूमि पर होगा निर्माण

डीटीसी कार्यालय (DTC Office) और कर्मचारी छात्रावास 26,257 वर्ग फुट क्षेत्र में बनाया जाने वाला है। लगभग 2,00,000 वर्ग फुट व्यावसायिक स्थान मौजूद होने वाला है। डिपो में 81 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन को शामिल किया गया है। जोकि बसों को सिर्फ 40 मिनट में ही पूरी तरह से चार्ज कर देंगे। बहुमंजिला पार्किंग (multi-storey parking) स्थल लगभग 7.4 लाख वर्ग फुट में फैला रहने वाला है। इसमें एक बेसमेंट और तीन ऊपरी मंजिलों को शामिल किया गया है।


डीडीए ने नहीं दी मंजूरी

इस परियोजना की आधारशिला पिछले साल अगस्त में आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और तत्कालीन परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रखी थी। हालांकि, उस सरकार (Delhi Goverment Update) को डीडीए से मंजूरी प्रदान नहीं की गई है। वहीं अभी तक काम भी शुरू नहीं हो सकता है। डिपो लगभग 5 एकड़ भूमि में फैला रहने वाला है।


सात मंजिला पार्किंग का होगा निर्माण

सात मंजिला पार्किंग स्थल में 2.6 लाख वर्ग फुट से ज्यादा बेसमेंट पार्किंग को शामिल किया गया है। इसमें 690 से ज्यादा वाहन पार्क किए जा सकते हैं। यहां पर व्यावसायिक जगह भी मौजूद रहने वाली है। पार्किंग (Parking in delhi bus stand) स्थल की मूल लागत 409 करोड़ रुपये निर्धारित की गई थी, हालांकि अब इस राशि को बढ़ाया जाने वाला है।


डीडीए कर सकता है लीज कैंसिल

इन डिपो के लिए जमीन डीडीए से लीज पर ली जाने वाली है। समझौते के मुताबिक, डिपो के अलावा वहां कोई भी गतिविधि करने के लिए डीडीए से नो-ऑब्लिगेशन सर्टिफिकेट (No-Obligation Certificate) को लेना काफी ज्यादा जरूरी है। वरना, डीडीए लीज रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।