Central Government Employees : केंद्रीय कर्मचारियों को अब साल में मिलेगी इतनी छुट्टी, सरकार ने दी अहम जानकारी
HR Breaking News, Digital Desk- (Central Government Employees) अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं और छुट्टी लेने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हो सकती है। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको साल में कितनी और कैसी छुट्टियां मिल सकती हैं, तो यह जानकारी आपके काम आएगी। (Employees News)
बहुत कम ही ऐसी कर्मचारी हैं जिनको अपनी छुट्टियों का हिसाब समझ में आता है। आज हम आपको अपनी इस खबर में बताएंगे कि केंद्रीय कर्मचारियों (central employees news) को साल में कितनी और किस तरह की छुट्टी मिलती है-
क्या कहना है सरकार का?
बीते दिनों, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में बताया कि केंद्रीय सिविल सेवा (छुट्टी) नियम, 1972 के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को हर साल 30 दिन की अर्न लीव मिलती है। इसके साथ ही, उन्हें 20 दिन की हाफ पे लीव, 8 दिन की आकस्मिक छुट्टी और 2 दिन की प्रतिबंधित छुट्टी भी दी जाती है। कर्मचारी इन छुट्टियों का उपयोग अपने माता-पिता की देखभाल या किसी भी निजी काम के लिए कर सकते हैं। इन छुट्टियों से वे अपने सभी व्यक्तिगत कार्य आसानी से निपटा सकते हैं।
अलग से प्रावधान नहीं-
राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक (Rajya Sabha Member of Parliament Sumitra Balmik) ने संसद के मानसून सत्र में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) के लिए बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल हेतु छुट्टी के बारे में सवाल किया था। इसके जवाब में सरकार ने बताया कि इस उद्देश्य के लिए अलग से कोई छुट्टी शुरू करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। सरकार के मुताबिक, वर्तमान में उपलब्ध छुट्टियों के प्रावधान ऐसी ज़रूरतों के लिए काफी हैं। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली विभिन्न प्रकार की छुट्टियों के बारे में भी जानकारी दी।
UP के 2 जिलों के 164 गांवों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे, अगस्त से शुरू होगा जमीन अधिग्रहण का काम
2025 में कितनी छुट्टियां-
दिल्ली के बाहर स्थित केंद्र सरकार के प्रशासनिक कार्यालयों में 12 वैकल्पिक छुट्टियों में से चुनी गई तीन छुट्टियों के अलावा निम्नलिखित छुट्टियां अनिवार्य रूप से मनाई जाएंगी। इनमें गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, महात्मा गांधी जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, क्रिसमस दिवस, दशहरा (Dussehra), दिवाली (Diwali), गुड फ्राइडे, गुरु नानक जयंती, ईद-उल-फितर, ईद-उल-जुहा, महावीर जयंती शामिल हैं।
