Cheapest Market In Delhi : दिल्ली की इस मार्किट में किलो के हिसाब से मिलते है कपडे, 12 रूपए से शुरू होता है रेट
वैसे तो कम दाम में बढ़िया कपड़े खरीदने के लिए दिल्ली में बहुत सारी जगहें हैं पर आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी मार्किट के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आपको किलो के हिसाब से कपडे मिलते हैं और यहां 12 रूपए से रेट शुरू हो जाता है
HR Breaking News, New Delhi : शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं होता? हर कोई समय मिलते ही शॉपिंग करने निकल जाता है। पर, कई बार बजट कम होने की वजह से लोग अपनी मनचाही चीजें खरीद नहीं पाते। ऐसी परेशानी अक्सर तब सामने आती है जब कोई बड़े मॉल या किसी बड़े शोरूम से खरीददारी करने गया हो। इसी समस्या से जुड़ा एक समाधान हम आज आपको बताने जा रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi ने शुरू की विश्वकर्मा योजना, इन लोगों को होगा ये फायदा
दरअसल, आज हम आपको देश की राजधानी दिल्ली के एक ऐसे मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां महज कुछ रुपयों में किलो के भाव से कपड़े मिल जाते हैं। महंगाई के इस दौर में भी इस बाजार मे बेहद सस्ते कपड़े मिल जाते हैं। यहां आपको जींस से लेकर सर्दियों तक की जैकेट्स, स्वेटर, टॉप, सूट और कई तरह के कपड़े भी बड़ी आसानी से मिल जाती हैं। आइए अब देर ना करते हुए आपको इस बाजार के बारे में बताते हैं।
कहां है ये बाजार ?
देश की राजधानी दिल्ली में ये बाजार शिवाजी रोड पर स्थित है। यहां जाने के लिए आपको मेट्रो भी मिल जाएगी। इस बाजार के सबसे पास तीस हजारी और पूल बंगश मेट्रो स्टेशन हैं। मेट्रो से यहां तक आने के बाद आप पैदल ही बाजार तक जा सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi ने शुरू की विश्वकर्मा योजना, इन लोगों को होगा ये फायदा
यहां किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े
आपने हमेशा कपड़ो को गिनती से ही गिन कर खरीदा होगा लेकिन इस बाजार मे आपको किलो के भाव मे कपड़े मिलते हैं। यहां 10 से 50 कपड़ों के बंडल आपको आसानी से मिल जाएंगे। कुछ कपड़ों के बंडल तो 1 किलो से 45 किलो तक के होते हैं।
इस बात का रखें ध्यान
यहां शॉपिंग करते समय इस बात का ध्यान रखें कि मार्केट में आपको सिंगल पीस मे कपड़ा नहीं मिलता। यहां से कुछ खरीदते समय लार्ज क्वांटिटी के बंडल को खरीद कर जरूर देख लें क्योंकि कई बार कपड़े डिफेक्टेड निकल सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi ने शुरू की विश्वकर्मा योजना, इन लोगों को होगा ये फायदा
महज 12 रुपये किलो से होती है शुरुआत
इस बाजार में आप महज 12 रुपये किलो के हिसाब से भी कपड़े खरीद सकते हैं। कपड़े खरीदते समय आपको कई तरह की बातें भी सुनने को मिलेंगी। कोई दुकानदार कहता है कि ये कपड़े इंपोर्टेड हैं तो कोई कहता है इंडिया के ही हैं। बिजनेस के हिसाब से भी लोग यहां से कपड़े खरीद कर ले जाते हैं।