home page

cylinder security अब गैस सिलेंडर का कनेक्शन लेना पड़ेगा महंगा, कीमतों में भारी बदलाव

LPG Gas Connection: गैस ग्राहकों की पहले जहां एलपीजी गैस के दामों (lpg gas prices) ने कमर तोड़ रखी थी वहीं अब एलपीजी गैस कनेक्शनों की कीमतो (cost of lpg gas connections) में हुए बदलाव ने ग्राहकों की चिंता को बढ़ा दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियों के द्वारा लंबे समय के बाद सिलेंडर की सिक्योररिटी (cylinder security new rates) में बढ़ोतरी की गई है। आइए नीचे खबर में जानते है कि अब नया गैस कनेक्शन (new gas connection) पहले से कितना रुपए मिलेगा महंगा।
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, LPG Gas Connection:  अगर आप भी नए रसोई गैस कनेक्शन (new cooking gas connection) का मन बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी साबित हो सकती है। नया रसोई गैस सिलेंडर लेने वाले ग्राहकों को गैस सिक्योररिटी की कीमतों में हुए बदलाव से बड़ा झटका लगने वाला है।

जी हां आपने सही सुना पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा घरेलू गैस के नए कनेक्शन के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी (Tremendous increase in the prices of new domestic gas connections) की गई है। जिसके बाद अब ग्राहकों को नया गैस कनेक्शन लेने के लिए पहले से 800 रुपए ज्यादा देने होंगे।


रसोई गैस सिक्योरिटी में हुआ ये बदलाव
पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा नए गैस कनेक्शनों की कीमतों में 800 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसके बाद पहले जहां ग्राहकों को नया रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए 1400 रुपए देने पड़ते थे वहीं अब नई कीमतों के तहत ग्राहकों को नया रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए 2200 रुपए देने पड़ेगे। वहीं नए रसोई गैस कनेक्शन की सिक्योरिटी राशि में भी बदलाव कर दिया गया है। अब ग्राहकों को दो सिलेंडर वाला कनेक्शन लेने पर 1500 रुपए ज्यादा देने होंगे। बता दें कि ग्राहकों को 4400 रुपए सिक्योरिटी के रुप में देने होंगे। पहले जहां ग्राहकों को इसके लिए 2900 रुपए देने होते थे।


 रेग्युलेटर लेने के लिए अब देने होंगे इतने रुपए
गैस कनेक्शनों की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ साथ गैस के रेग्युलेटर (gas regulator latest price) के लिए भी आपको पहले से ज्यादा पैसे देने होगे । ग्राहकों को पहले जहां रेग्युलेटर के लिए 150 रुपए देने होते थे वहीं अब ग्राहकों को 250 रुपए देने होगे। ताजा जानकारी देते हुए भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) ने बताया कि 5 किलो के सिलेंडर की सिक्योरिटी राशि 800 रुपए बढ़ाकर 1150 रुपए कर दी गई है।


उज्जवला योजना पर भी दिखेगा महंगाई का असर
पीएम उज्जवला योजना के ग्राहकों को भी गैस सिलेंडर की नई कीमतों  के लागू होने से झटका लगने वाला है। ग्राहकों को अब उज्जवला योजना के तहत अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल कराने पर दूसरे सिलेंडर के लिए बढ़ी हुई सिक्योरिटी जमा करवानी  होगी।
जानिए नई में कीमतों में पहले से कितना बदलाव

 

नान सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत---1065 रुपये
स‍िलेंडर के ल‍िए सिक्योरिटी राशि----2200 रुपये
रेग्युलेटर के लिए सिक्योरिटी---250 रुपये
पासबुक के लिए----25 रुपये
पाइप के लिए----150 रुपये