DA Hike : सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात, 58% डीए से इतनी बढे़गी कर्मियों की सैलरी
HR Breaking News - (DA Hike) यूपी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को दीपावली से पहले बड़ी खुशखबरी का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंगाई भत्ते (DA Hike) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत के इजाफे का ऐलान कर दिया है। दिवाली से पहले कर्मचारियों के लिए यह खुशखबरी राहत भरी हो सकती है। आइए खबर में जानते हैं कि इससे कर्मचारियों की सैलरी पर क्या असर पड़ेगा।
कर्मियों के जीवन में होगा सुधार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने इस निर्णय को राज्य के कर्मियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए संतोष, सुरक्षा और समृद्धि का प्रतीक बताया है। उनके मुताबिक यह कदम कर्मचारियों के जीवन स्तर को सुधारने में मददगार साबित होगा। सीएम योगी ने बताया है कि प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत (DA hike for UP Govt employees) की 55 प्रतिशत की दर को 1 जुलाई, 2025 से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया है। दिवाली के मौके पर यह फैसला तकरीबन 28 लाख कर्मयोगियों और पेंशनरों के जीवन में संतोष, सुरक्षा और समृद्धि का दीप जलाने के साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार का कारक बनेगा।
इस दिन से मिलेगी कर्मियों को बढ़ोतरी का फायदा
डीए में बढ़ौतरी (DA Hike Udpdates) की ये नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू होंगी, जबकि इसका भुगतान अक्टूबर 2025 से नकद रूप में किया जाने वाला है। सरकार के इस फैसले से 16.35 लाख कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशनर्स (DA Hike by UP Government ) सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
अधिकारियों का कहना है कि इससे राज्य सरकार पर मार्च 2026 तक करीब 1,960 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। वहीं जुलाई से सितंबर 2025 की अवधि का एरियर भुगतान (UP Employees arrear payment) भी कर्मियों को किया जाएगा, जिस पर लगभग 550 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा।
बता दें कि जिनमे से 795 करोड़ रुपये नवंबर 2025 में नकद भुगतान किया जाएगा और 185 करोड़ रुपये पुरानी पेंशन स्कीम (old pension scheme) के तहत जीपीएफ खातों में ट्रांस्फर किए जाएंगे। दिसंबर 2025 से सरकार पर हर महीने औसतन 245 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा।
बोनस से बढ़ी कर्मचारियों की खुशी
डीए की बढ़ौतरी के साथ ही सीएम योगी (CM Yogi) 14.82 लाख कर्मचारियों के लिए बोनस (Bonus for employees) का ऐलान भी कर चुके हैं, जिसके तहत अब हर कर्मचारी को 30 दिन की सैलरी के आधार पर अधिकतम 6,908 रुपये का बोनस दिया जाएगा। इस पर सरकार 1,022 करोड़ रुपये का खर्च वहन कर सकती है।
सीएम योगी (CM Yogi) ने बताया है कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों के लिए पूरी तरह कमिटिड है। दीपावली से पहले लिया गया फैसला निश्चित तौर पर उनके जीवन में नई ऊर्जा और खुशहाली लेकर आने वाला है।
