home page

DA Hike : 57.47 प्रतिशत पहुंच चुका है महंगाई भत्ता, इस बार सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतना होगा इजाफा

DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों (pensioners) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि इस बार केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के महंगाई भत्ते में पिछली बार के मुकाबले ज्यादा इजाफा किया जाएगा... बता दें कि इस पर अंतिम फ़ैसला अगले महीने लिया जाएगा।

 | 
DA Hike : 57.47 प्रतिशत पहुंच चुका है महंगाई भत्ता, इस बार सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतना होगा इजाफा

HR Breaking News, Digital Desk- (DA Hike) - केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए अच्छी खबर है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पिछली बार के मुकाबले ज्यादा इजाफा किया जाएगा यहां बढ़ोतरी 4 प्रतिशत तक जा सकती है। इस पर अंतिम फ़ैसला अगले महीने लिया जाएगा, और सितंबर के पहले सप्ताह में इसकी घोषणा होने की उम्मीद है।

58 प्रतिशत हो जाएगा महंगाई भत्ता-

जनवरी से अप्रैल 2025 तक के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All India Consumer Price Index) के आंकड़ों के अनुसार, महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) बढ़कर 57.47% हो गया है। इस वजह से, यह उम्मीद है कि 2025 की दूसरी छमाही में कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी की जा सकती है।

अगर ऐसा होता है तो सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में सीधे तीन प्रतिशत का इजाफा होगा, जिससे यह 58 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। हालांकि अभी दूसरी छमाही के लिए होने वाले ऐलान में दो महीने का वक़्त है लिहाजा सरकार इन महीने के आंकड़े भी शामिल कर सकती है। (DA hike for central government employees 4 percent)

जरूरी होगी मंत्रिमंडल की मंजूरी-

 बता दें कि सेन्ट्रल इम्प्लाइज का डीए रिवीजन (DA Revision of Central Employees) अगले महीने यानि की जुलाई महीने में तय माना जा रहा है। हालांकि ट्रेंड के मुताबिक़ यह सितम्बर-अक्टूबर तक आगे बढ़ाया जा सकता है। ऐसा इसलियए क्योंकि वित्त विभाग (finance department) के पास आंकड़े जुलाई के अंतिम सप्ताह तक आते है। विभाग के भीतर आंकड़ों को लेकर चर्चा होगी और फिर इन्हे मंत्रिमंडल के मंजूरी की जरूरत होगी। ऐलान वाले महीने में ही खातों में आएंगे जबकि शेष महीने के एरियर्स का भुगतान किया जाएगा।

आठवें वेतनमान का इंतज़ार-

जानकारी के लिए बता दें कि, सरकारों द्वारा हर छह महीने में, यानी साल में दो बार, महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) की घोषणा की जाती है। पहली घोषणा जनवरी में होती है, जिसका भुगतान मार्च-अप्रैल से शुरू होता है। दूसरी बार भत्तों में वृद्धि जुलाई में की जाती है। हालांकि, सैलरी और पेंशन (pension) में यह बढ़ोतरी आमतौर पर दो-तीन महीने की देरी के बाद लागू होती है।

इस बीच के अंतर की राशि एरियर्स के तौर पर दी जाती है। डीए से जुड़े एक अन्य नियम के मुताबिक़ हर बढ़ोतरी 50 प्रतिशत पर पहुंचने के बाद डीए को मर्ज कर नया बेसिक वेतन तय (new basic salary fixed) कर दिया जाता है। लेकिन, 50 प्रतिशत होने पर इसे मर्ज नहीं किया गया। लेकिन, नया वेतन आयोग आने पर इसे शून्य किया जाएगा और मर्ज कर दिया जाएगा।

News Hub