home page

DA Hike : कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अंतिम बढ़ोतरी तय, 3600 रुपये एरियर के साथ 1200 रुपये मंथली का इजाफा

DA Hike : केंद्र सरकार ने 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। महंगाई भत्ते (DA) में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। जिसके चलते 600 रुपये एरियर के साथ 1200 रुपये मंथली का इजाफा हुआ है... इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों और पेंशनरों को काफी राहत मिलेगी-

 | 
DA Hike : कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अंतिम बढ़ोतरी तय, 3600 रुपये एरियर के साथ 1200 रुपये मंथली का इजाफा

HR Breaking News, Digital Desk- (DA Hike) केंद्र सरकार ने 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। ALL India Consumer Price Index Industrial Worker (AICPI-IW) के आंकड़ों के अनुसार, महंगाई में जनवरी से जून 2025 के बीच 2.8 अंकों की वृद्धि हुई है। इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों और पेंशनरों को काफी राहत मिलेगी। (Employees News)

इस आधार पर जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी तय हो गई है। इससे अब DA/DR की दर बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगी। हालांकि केंद्रीय कैबिनेट (central cabinet) की मंजूरी के बाद इसे अक्टूबर में बढ़ाने का ऐलान किया जाएगा।

 

CPI-IW के ताजा आंकड़े क्या कहते हैं?

श्रम ब्यूरो ने जून 2025 के लिए CPI-IW (औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें 1.0 अंक की वृद्धि के साथ यह 145.0 पर पहुंच गया है। इस वृद्धि के कारण, महंगाई भत्ता (DA) 3% बढ़कर 58.17% हो गया है। हालांकि, सरकारी नियमों (Government Rules) के अनुसार, केवल पूर्णांक को ही माना जाता है। इसलिए, यह बढ़कर 58% हो जाएगा, जिससे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।

जनवरी से जून 2025 तक CPI-IW का ट्रेंड-

महीना - CPI-IW (2016=100)

जनवरी - 143

फरवरी - 143

मार्च - 143

अप्रैल - 143.5

मई -144

जून -145

टेबल बताती है कि बीते 6 महीनों में CPI-IW में स्थिर लेकिन लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो महंगाई भत्ते में ग्रोथ (growth in dearness allowance) का आधार बनती है।

DA/DR कैसे तय होता है?

यह महंगाई भत्ता (DA) निर्धारित करने की प्रक्रिया है, जो CPI-IW पर आधारित है। हर छमाही में, CPI-IW के औसत मान की गणना करके एक निश्चित फॉर्मूले से DA प्रतिशत तय किया जाता है। जुलाई 2025 के लिए, DA का आधार जनवरी से जून 2025 रहा है। यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू होगी और इसका भुगतान अक्टूबर में सैलरी के साथ एरियर के रूप में किया जाएगा।

कितनी बढ़ेगी सैलरी?

 

मान लीजिए किसी कर्मचारी की Basic Pay 40,000 रुपये महीना है-

अभी DA = 55% = 22,000
नया DA = 58% = 23,200
अंतर = 1,200 प्रतिमाह
तीन महीने का एरियर = 3,600

इस तरह कुल 3,600 का एरियर और 1,200 की मासिक बढ़ोतरी मिलेगी।