home page

DA Hike In UP : कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फिसदी का इजाफा, जानिए कब होगा ऐलान

DA Hike In UP : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर. दरअसल हाल ही में आए एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है। भत्ते का केंद्रीय और राज्य कर्मियों के साथ पेंशनर्स को कब से लाभ मिलेगा... आइए ये जान लेते है नीचे इस खबर में-

 | 
DA Hike In UP : कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फिसदी का इजाफा, जानिए कब होगा ऐलान

HR Breaking News, Digital Desk- (DA Hike In UP)  केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है। इस वृद्धि का लाभ जुलाई 2025 से मिलेगा, जिससे उन्हें बढ़े हुए वेतन और पेंशन का भुगतान किया जाएगा। (Employees News)

जून में उम्मीद के मुताबिक सूचकांक 417.60 अंक-

वेतन व पेंशन विशेषज्ञ हरिशंकर तिवारी के अनुसार, औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जुलाई 2024 में 410. 976,अगस्त में 410.688, सितंबर में 412.704, अक्टूबर में 416.16, नवंबर में भी 416.16, दिसंबर में 413.856, जनवरी 2025 में 412.416, फरवरी में 411.264, मार्च में 411.84, अप्रैल में 413.28 और मई में 414.72 अंक रहा। वहीं जून में उम्मीद के मुताबिक सूचकांक 417.60 अंक रहा।

तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतर तय-

महानिदेशक लेबर ब्यूरो हरिशंकर तिवारी के मुताबिक, पिछले 12 महीनों का औसत सूचकांक 413.472 अंक रहा है। इससे निर्धारित फॉर्मूले के तहत महंगाई भत्ता 58.17 प्रतिशत होगा। चूंकि महंगाई भत्ता (DA Hike) पूर्णांक में दिया जाता है, यह 58 प्रतिशत तय किया गया है। वर्तमान में केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है, इसलिए इसमें 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी तय मानी गई है।

अगस्त या सितंबर में होगी घोषणा-

जुलाई से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान होगा। इसकी घोषणा अगस्त या सितंबर में केंद्र सरकार (central government) की ओर से किए जाने की संभावना है। इसके बाद प्रदेश सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा करेगी।

महंगाई भत्ता बढ़ने से कितना बढ़ेगा वेतन-

मान लें अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपए है तो उसकी सैलरी में हर महीने 540 रुपए की बढ़ोतरी होगी. पेंशनर्स (pensioners) को भी उनकी बेसिक पेंशन (basic pension) के हिसाब से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ इसी तरह से मिलेगा।