home page

DA Hike News : महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी, कर्मचारियों की सैलरी में 750 रुपये मंथली का इजाफा

DA Hike News : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी. दरअसल हाल ही में आए एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होेगी. जिसके चलते कर्मचारियों की सैलरी में 750 रुपये मंथली का इजाफा होगा... जारी इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

 | 
DA Hike News : महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी, कर्मचारियों की सैलरी में 750 रुपये मंथली का इजाफा

HR Breaking News, Digital Desk- (Dearness Allowance Hike July 2025) देशभर के लगभग एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई 2025 में महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि, यह बढ़ोतरी जुलाई से प्रभावी होगी, इसका ऐलान आमतौर पर थोड़ी देर से होता है. नतीजतन, बढ़ा हुआ DA/DR अक्टूबर के आसपास, त्योहारी सीज़न की शुरुआत में, कर्मचारियों के खातों में आने की उम्मीद है.

यानी एक तरह से बढ़ा हुआ वेतन सरकारी कर्मचारियों को त्योहारों के तोहफे की तरह मिलता है. खास बात यह भी है कि जुलाई 2025 की यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत डीए की अंतिम हाइक होगी. 

DA में पिछली बार कितनी हुई थी बढ़ोतरी-

 मार्च 2025 में पिछली बार सरकार ने महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी की थी. यह बढ़ोतरी जनवरी 2025 से लागू मानी गई थी. उस समय महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो गया था. यह महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) की सैलरी का एक अहम हिस्सा होता है क्योंकि यह महंगाई के असर को बैलेंस करने में मदद करता है.

जुलाई 2025 में कितना बढ़ सकता है DA-

भारत में महंगाई भत्ता (DA) की गणना औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर होती है. यह सूचकांक श्रम मंत्रालय के तहत आने वाला लेबर ब्यूरो हर महीने जारी करता है. यह सूचकांक रोज़मर्रा की चीज़ों की कीमतों में वृद्धि को दर्शाता है, जिससे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बढ़ती महंगाई के प्रभाव से बचाया जा सके.

जुलाई 2025 के लिए DA की गणना के लिए बीते 12 महीनों (जून 2024 से मई 2025) का CPI-IW औसत लिया गया है, जो 143.3 आया है. इस आंकड़े को पुराने बेस ईयर (2001=100) के हिसाब से बदलने के लिए इसमें 2.88 का गुणा किया जाता है. इस हिसाब से नया CPI-IW कैलकुलेशन के बाद 412.70 आ रहा है.अब सरकार के तय फार्मूले से DA का प्रतिशत निकाला जाए तो:
(412.70 - 261.42) ÷ 261.42 × 100 = 57.8%

 

यानी नया DA लगभग 58% हो सकता है. इसका मतलब है कि जुलाई 2025 में सरकार महंगाई भत्ते (DA) को 55% से बढ़ाकर 58% कर सकती है, जिसका मतलब है डीए में 3% की बढ़ोतरी.

इस बढ़ोतरी से वेतन पर कितना असर पड़ेगा-

मान लीजिए किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन 25,000 रुपये है, तो फिलहाल उसे 55% DA यानी 13,750 रुपये महंगाई भत्ता मिल रहा है. अगर DA 58% हो जाता है तो यह रकम बढ़कर लगभग 14,500 रुपये हो जाएगी. इस तरह, वेतन में 750 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है.

आठवें वेतन आयोग का स्टेटस क्या है-

अभी तक 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के लिए न तो कोई चेयरमैन या सदस्य नियुक्त हुए हैं और न ही इसके टर्म्स ऑफ रेफरेंस तय हुए हैं. इस प्रक्रिया में डेढ़ से दो साल लग सकते हैं. हालांकि, इसकी सिफारिशें जनवरी 2026 से ही लागू होने की संभावना है, जिसका मतलब है कि कर्मचारियों को एरियर मिलेगा, भले ही आयोग देर से लागू हो.

आठवें वेतन आयोग में कितनी बढ़ सकती है सैलरी-

छठे वेतन आयोग (6th Pay Commission) के अंत में महंगाई भत्ता (DA) 125% तक पहुंच गया था. उदाहरण के लिए, ₹7,000 के मूल वेतन वाले कर्मचारी को 8,750 रुपये DA मिलता था, साथ ही 4,550 रुपये अन्य भत्ते भी मिलते थे. हालांकि, हर नए वेतन आयोग के लागू होने पर DA को शून्य से शुरू किया जाता है, क्योंकि मूल वेतन संशोधित हो जाता है. आठवें वेतन आयोग के लागू होने पर भी यही प्रक्रिया दोहराई जाएगी.