DA Hike : कर्मचारियों की सैलरी में 14400 रुपये की बढ़ौतरी, महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से तगड़ा इजाफा
DA Hike Update :केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को साल में दो बार बढ़ाया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा जनवरी माह की पहली बढ़ौतरी की जा चुकी है, ऐसे में अब कर्मचारियों को जुलाई माह के डीए (DA Hike latest Update) का इंतजार है। इस बार डीए बढ़ौतरी की वजह से कर्मचारियों को काफी लाभ होने वाला है। इस बार बढ़ौतरी होने के बाद कर्मचारियों के वेतन में 14400 रुपये तक की बढ़ौतरी (Salary hike) देखी जाने वाली है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (DA Hike Latest Update)। महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी होने से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी (Basic Salary Hike) में तगड़ा इजाफा देखने को मिलता है। जुलाई माह के डीए का कर्मचारियों को बेसब्री से इंतजार रहा है। केंद्र सरकार अब जल्द ही कर्मचारियों के डीए में बंपर बढ़ौतरी करने वाली है।
इस बार डीए बढ़ौतरी (DA hike News) होने की वजह से कर्मचारियों के वेतन में 14 हजार 400 रुपये तक की इजाफा देखी जाने वाली है। इसकी वजह से कर्मचारियों को काफी लाभ होने वाला है। खबर में जानिये इस बारे में डिटेल।
कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए जारी अपडेट
देशभर के 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों (Latest Update for Pensioners) के लिए 1 अगस्त को शानदार खबर सामने आ रही है। इस बार उनके महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ौतरी होने वाला है।
महंगाई की गणना करने वाले एजी ऑफिस ब्रदरहुड प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के मुताबिक ALL India Consumer Price Index Industrial Worker (AICPI-IW) के आंकड़े आ गए हैं।
इस बार डीए में होगा इतना इजाफा
इस बार डीए में 2.8 अंक की बढ़ोतरी जनवरी से जून 2025 के बीच हुई है। इस आधार पर जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
इसकी वजह से अब DA/DR की दर बढ़कर 58 प्रतिशत तक रहने वाली है। हालांकि केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे अक्टूबर में बढ़ाने का ऐलान किया जाने वाला है।
जानिये क्या कहते हैं CPI-IW के ताजा आंकड़े
श्रम ब्यूरो ने 31 जुलाई 2025 को जून 2025 के CPI-IW आंकड़ों को जारी किया है। इसके मुताबिक, ऑल-इंडिया इंडेक्स (ACPI Index) में 1.0 अंक तक की बढ़ौतरी देखी जा रही है।
यह अब 145.0 पर पहुंच गया है। इस आंकड़े के आधार पर यह तय हो गया है कि महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ेगा और कुल DA/DR 58.17 प्रतिशत हो जाएगा। हालांकि सरकारी नियमों के मुताबिक, दशमलव को छोड़कर पूर्णांक ही लागू होता है, इसलिए इसे 58 प्रतिशत (DA Hike) तक कर दिया जाएगा।
जनवरी से जून 2025 तक CPI-IW का ट्रेंड
महीना CPI-IW (2016=100)
जनवरी 143
फरवरी 143
मार्च 143
अप्रैल 143.5
मई 144
जून 145
इस टेबल में ये पता है कि पिछले 6 महीनों में CPI-IW में स्थिर हालांकि लगातार बढ़ौतरी दर्ज की गई है, जोकि महंगाई भत्ते में ग्रोथ का आधार बनती है।
DA/DR इस हिसाब से होता है तय
महंगाई भत्ता तय करने की प्रक्रिया पूरी तरह CPI-IW पर आधारित होती है। हर छमाही के औसत CPI-IW का मूल्य निकाला जाता है और फिर एक तय फॉर्मूले के मुताबिक DA/DR प्रतिशत (DR Hike) तय किया जाता है।
जुलाई 2025 के लिए DA का बेस पीरियड जनवरी से जून 2025 तक रहा है। यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी और अक्टूबर की सैलरी के साथ एरियर (DA Arrer) के रूप में इसका पेमेंट की जाने वाली है।
सैलरी में होगा इतना इजाफा
उदाहरण के तौर पर किसी कर्मचारी की Basic Pay 40,000 रुपये महीना है:
- अभी DA = 55 प्रतिशत = 22,000 रुपये
- नया DA = 58 प्रतिशत = 23,200 रुपये
- अंतर = 1,200 प्रतिमाह
- तीन महीने का एरियर = 3,600 रुपये
इस तरह कुल 3,600 का एरियर और 1,200 की मासिक बढ़ौतरी देखी जाने की संभावना है। वहीं अगर कर्मचारियों की सालाना बढ़ौतरी की बात करें तो 14400 रुपये की हुई है।
