home page

Dark secret : महिला ने बताई अपनी सच्चाई, शादीशुदा हूँ पर 3 बॉयफ्रेंड भी है

Extramarital affair : इंटरनेट पर महिला अपनी कहानी बताते हुए शेयर करती है और बताती है की वो काफी समय से शादीशुदा है पर इसके साथ ही इसके 3 अलग अलग लड़कों से रिलेशन भी है, आइये जानते हैं इसकी पूरी कहानी 

 | 
Extramarital affair

 HR Breaking News, New Delhi : एक कपल ने अपनी खुशियों से भरी शादीशुदा जिंदगी का सीक्रेट बताया है. इनका कहना है कि ये तीन साल से साथ नहीं सोए बावजूद इसके उनके बीच सब बहुत अच्छा चल रहा है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण दूसरे लोगों को डेट करना है. 60 साल की लिसा वैन सैंड और 63 साल के एवरेट हार्लो की शादी को 36 साल हो गए हैं. दोनों अमेरिका के फ्लोरिडा में रहते हैं.

Mother in law : आधी रात को दबे पांव सास से मिलने पहुंचा दामाद, पत्नी को लगी भनक तो सिखाया सबक

लिसा ने बताया कि इसकी शुरुआत आखिर कैसे हुई. दोनों ही पति पत्नी अपने रिश्ते में खुश थे. फिर एक दिन फरवरी 2010 में लिसा को उनके पति एवरेट ने बताया कि वो अपनी एक दोस्त के साथ सोए हैं.मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इस बात पर लिसा ने गुस्सा करने के बजाय खुशी जाहिर की.

बस यहीं से दोनों पति पत्नी के दिमाग में शादी के बाहर दूसरे लोगों को डेट करने का आइडिया आया. इन्हें आज ऐसा करते पांच साल हो गए हैं. तब से दोनों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. एवरेट अभी तक पांच रिलेशनशिप में रह चुके हैं. वहीं लिसा के अब भी तीन बॉयफ्रेंड हैं. ये तीनों देश के अलग अलग हिस्सों में रहते हैं और लंबे वक्त से बॉयफ्रेंड हैं. 

अन्य लोगों के साथ भी रिलेशनशिप में हैं लिसा और एवरेट (तस्वीर- Lisa Van Sand / SWNS)

लिसा कहती हैं, 'हमारी जैसी शादी सबके लिए नहीं है, लेकिन हमारे लिए ये काम कर गई है. कई शादीशुदा लोग ऐसे नहीं जीते, वो अपने तरीकों से जीते हैं लेकिन एवरेट और मैं एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. साथ ही हम दूसरों को भी डेट करते हैं

Mother in law : आधी रात को दबे पांव सास से मिलने पहुंचा दामाद, पत्नी को लगी भनक तो सिखाया सबक

लिसा ने कहा कि वो एक दोस्त के जरिए 1986 में एवरेट से मिली थीं. दोनों ने दो महीने बाद ही सगाई कर ली. फिर 1987 में शादी की. शादी के 23 साल बाद एवरेट ने लिसा को बताया कि वो किसी अन्य महिला के साथ सोए हैं.अक्टूबर 2019 में एवरेट ने एक महिला को डेट करना शुरू किया. इसके तीन महीने बाद लिसा ने भी एक शख्स को डेट करना शुरू कर दिया.