Delhi और Noida वालों के लिए घर खरीदने का मौका, शुरू हो गई है बुकिंग
Flat in Noida - अगर आप भी दिल्ली और नोएडा के आस-पास घर की तलाश में हैं, तो लिए खुशखबरी है. दरअसल दिल्ली एनसीआर, नोएडा में लोगों के लिए अपना घर खरीदना का बहुत ही शानदार मौका है. जिसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
HR Breaking News, Digital Desk- अगर आप भी देश की राजधानी दिल्ली या उसके आस-पास घर की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दिल्ली एनसीआर में आने वाले नोएडा में लोगों के लिए अपना घर खरीदना का बहुत ही शानदार मौका है. नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा के 6 सेक्टर्स में कुल 338 फ्लैटों पर बुकिंग मंगाई है, जिसमें हर कैटेगरी के लोगों के लिए फ्लैट मौजूद है.
इसमें LIG, MIG और HIG फ्लैट्स शामिल हैं. हालांकि, इन फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी, 2023 तक ही था, लेकिन नोएडा अथॉरिटी ने इसे आगे बढ़ा दिया है. आइए जानते हैं कैसे आप इन फ्लैट्स के लिए बुकिंग करा सकते हैं.
21 फरवरी तक बढ़ी डेडलाइन-
नोएडा अथॉरिटी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, की बुकिंग की डेडलाइन को 7 फरवरी तक आगे बढ़ा दिया गया है. वहीं LIG फ्लैट्स के लिए बुकिंग की डेडलाइन को 21 फरवरी तक आगे बढ़ाया गया है. बता दें कि LIG कैटेगरी में ही सबसे ज्यादा फ्लैट्स मौजूद हैं.
किन सेक्टर्स में मिल रहा घर खरीदने का मौका-
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने अपनी 208वीं बोर्ड बैठक के बाद बताया कि सेक्टर 52, 62, 71, 99, 118 और 135 में प्रॉपर्टी खरीदने का मौका मिल सकता है. इन सेक्टर्स में कुल 338 फ्लैट्स तैयार हो रहे हैं. इसके लिए नोएडा अथॉरिटी ने एप्लिकेशन मंगाए हैं.
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए ये 338 फ्लैट्स LIG (Low Income Group), MIG (Middle Income Group) और HIG (High Income Group) में मौजूद हैं. अगर कीमत की बात करें तो अलग-अलग कैटेगरी की कीमतें अलग हैं, लेकिन ग्राहकों को यह 45 लाख रुपये से लेकर 1.79 करोड़ रुपये तक के प्राइस रेंज में मिलेगी.
कैसे अलॉट होंगे फ्लैट्स-
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने बताया कि लोगों को ये फ्लैट्स ड्रॉ और ई ऑक्शन के माध्यम से अलॉट किए जाएंगे. जिसमें LIG अपॉर्टमेंट के लिए ड्रॉ किया जाएगा, वहीं MIG और HIG अपॉर्टमेंट के लिए अथॉरिटी ऑक्शन करने वाली है.