Delhi वालों के लिए खुशखबरी, सरकार बांटेगी 50 हजार फ्लैट
Delhi Update : प्रॉपर्टी की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में प्रॉपर्टी की खरीदी करना काफी मुश्किल हो रहा है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब दिल्ली सरकार (Delhi Goverment Latest Update) दिल्ली में 50 हजार फ्लैट को बाटने वाली है। ये उन लोगों के लिए राहत की खबर हो सकती है जो खुद का घर लेने में सक्षम नहीं है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News - (Free Flats in Delhi)। हाल ही में दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है। सरकार ने अपडेट जारी करते हुए बताया कि दिल्ली में अब कुछ ही दिनों में सरकार 50 हजार फ्लैट (50 thousand Free Flats in Delhi) को जरूरतमंद लोगों को देने वाली है। ये फ्लैट उन लोगों को जारी किये जाएंगे जो खुद का घर लेने में समर्थ नहीं है। इन फ्लैट को बांटने के लिए सरकार (Delhi Goverment) कुछ नियमों के भी तय करने वाली है, जिसके आधार पर ही फ्लैट को उपलब्ध कराया जाएगा। खबर में जानिये किन लोगों को इन फ्लैट का लाभ होने वाला है।
दिल्ली के सीएम ने दी खुशखबरी-
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली (Delhi News) की झुग्गियों में रह रहे लोगों को एक बड़ी राहत दी है। इन लोगों के लिए खुश होने की दो वजह है। एक ओर जहां उन्होंने बुलडोजर ऐक्शन पर रोक लगाने का आदेश दिया है तो वहीं दूसरी ओर 50 हजार लोगों को फ्लैट (Free Flats) भी देने की बात सामने आई है। जोकि कई साल पहले बनकर तैयार हो गए थे हालांकि अभी तक ये फ्लैट खाली पड़े हैं।
बुलडोजर एक्शन पर भी लगी रोक-
दिल्ली में झुग्गी-बस्तियों पर चल रहा बुलडोजर अब रूक गया है। मुख्यमंत्री ने रेलवे, डीडीए (DDA Scheme) सहित सभी सरकारी विभागों को तोड़-फोड़ पर रोक लगाने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर विकास कार्य को लेकर कोई झुग्गी (Delhi slum action) हटाई भी जाती है तो उन्हें पहले वैकल्पिक आवास दिया जाने वाला है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ी तो सरकार झुग्गियों बस्तियों में तोड़-फोड़ को रोकने की नीति में भी बदलाव करने वाली है।
50 हजार फ्लैट की होगी मरम्मत-
रेखा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के बाहरी क्षेत्रों में बने करीब 50 हजार फ्लैट्स को मरम्मत कराकर गरीबों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। ये फ्लैट्स कुछ साल पहले जेएनएनयूआरएम योजना (JNNURM Scheme) के तहत बनाए गए थे, हालांकि अभी तक ये फ्लैट सालों से खाली और जर्जर हालत में पड़े हैं।
उन्होंने बताया कि दिल्ली की पूर्व सरकारों ने गरीबों और झुग्गीवासियों के नाम पर राजनीति तो की, लेकिन उन्हें घर नहीं दिए। रेखा गुप्ता ने बताया कि पुर्व कि सरकारों ने वादे तो किये लेकिन बुनियादी सुविधाएं (Facilities in delhi flats) देने में विफल रहे। झुग्गियों में न तो सड़कें बनाई गई, न पेयजल पहुंचा और न ही नालियों और सीवर की व्यवस्था की गई। अब इन फ्लैट्स को तैयार कर जल्द ही पात्र लोगों को सौंपा जाएगा।
फिलहाल दिल्ली में है इतनी झुग्गी बस्तियां-
सूत्रों के मुताबिक तोड़-फोड़ का मामला केंद्र सरकार तक पहुंचा था। पिछले कुछ दिनों में इसे लेकर मुख्यमंत्री की केंद्र के साथ बैठक हुई है, जिसके बाद यह आदेश आया है। 11 जिलों में 675 झुग्गी बस्तियां (Slum In Delhi) हैं। ऐसे में अगर इन झुग्गियों को एक साथ हटा दिया जाता है तो हजारों लोगों के जन जीवन पर गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा।
इन बातों को जानना भी है जरूरी-
दिल्ली में 675 झुग्गी बस्तियां हैं।
3.06 लाख झुग्गियां राजधानी में हैं।
50 फीसदी झुग्गियां डीडीए की जमीन पर बसी हैं।
23 प्रतिशत सरकारी/पब्लिक सेक्टर व निजी जमीनों पर हैं।
