home page

Delhi Metro : दिल्ली में मेट्रो की गोल्डन लाइन के रूट प्लान में बदलाव, अब यहां तक बनेगा कॉरिडोर

Delhi Metro - एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि दिल्ली में मेट्रो की गोल्डन लाइन के रूट प्लान में बड़ा बदलाव किया गया है। कहा जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो जल्द ही IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3 के बीच सीधा कनेक्शन उपलब्ध कराएगी। इससे यात्रियों के लिए हवाई यात्रा का एक्सपीरिएंस और आसान हो जाएगा-

 | 
Delhi Metro : दिल्ली में मेट्रो की गोल्डन लाइन के रूट प्लान में बदलाव, अब यहां तक बनेगा कॉरिडोर

HR Breaking News, Digita Desk- (Delhi Metro) दिल्ली का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI), जल्द ही यात्रियों को एक बड़ी सुविधा देगा। दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन को अब टर्मिनल 1 (T1) तक बढ़ाया जाएगा, जो इसे टर्मिनल 3 (T3) से सीधा जोड़ेगा।

DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार के अनुसार, पहले गोल्डन लाइन केवल एयरोसिटी तक आने वाली थी। इस विस्तार से T1 और T3 के बीच यात्रियों की यात्रा आसान और तेज हो जाएगी, जिससे देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर इंटर-टर्मिनल कनेक्टिविटी बेहतर होगी। 

वर्तमान में, T3 को एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन (ऑरेंज लाइन) और T1 को मैजेंटा लाइन जोड़ती है, लेकिन दोनों टर्मिनलों के बीच सीधा मेट्रो कनेक्शन नहीं है। T2 और T3 पास-पास हैं, लेकिन T1 कुछ किलोमीटर दूर है, जिसके कारण यात्रियों को टैक्सी या शटल का सहारा लेना पड़ता है। गोल्डन लाइन के इस विस्तार से यह दिक्कत खत्म हो जाएगी। जयपुरियार ने कहा कि एयरोसिटी में एक इंटीग्रेटेड स्टेशन बनाया जाएगा, जहां गोल्डन लाइन, एयरपोर्ट लाइन और रीजनल रेलवे ट्रांसपोर्ट सर्विस (RRTS) एक साथ उपलब्ध होंगी। यह मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी यात्रियों के लिए गेम-चेंजर साबित होगी।

गोल्डन लाइन-

दिल्ली मेट्रो के फेज-IV का हिस्सा गोल्डन लाइन तुगलकाबाद से एयरोसिटी (Golden Line Tughlakabad to Aerocity) तक बन रही है। इसके अलावा, DIAL एक एयर ट्रेन या ऑटोमेटेड पीपल मूवर (APM) सिस्टम भी लाने की तैयारी में है, जो T1, T2 और T3 को आपस में जोड़ेगा। यह सिस्टम एलिवेटेड और ग्राउंड लेवल (Elevated and ground level) पर काम करेगा, जिससे टर्मिनलों के बीच यात्रा और भी सुविधाजनक होगी।

दिल्ली एयरपोर्ट की कैपेसिटी-

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI) सालाना 10 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभालता है। अब 'गोल्डन लाइन' का नया स्टेशन और मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी यात्रियों को ट्रैफिक की परेशानी से मुक्ति देगी।

दिल्ली मेट्रो और DIAL की यह पहल यात्रियों की सुविधा को बढ़ाते हुए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनलों (international terminals) के बीच यात्रा को मिनटों में पूरा करेगी। यह कदम दिल्ली को एक विश्वस्तरीय ट्रांसपोर्ट हब (Delhi a world-class transport hub) के रूप में और सशक्त बनाएगा, जिससे एयरपोर्ट पर आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा।