Delhi Metro का बदला टाइमटेबल, ये यात्री कर सकेंगे फ्री में सफर
Delhi Metro - हाल ही में आए एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 12 अक्टूबर, रविवार को होने वाली 'वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन' के धावकों के लिए एक ज़रूरी घोषणा की है। यह विशेष व्यवस्था चुनिंदा लाइनों पर लागू होगी... ऐसे में आप भी जरूर चेक कर लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Metro) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 12 अक्टूबर, रविवार को होने वाली 'वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन' के धावकों के लिए एक ज़रूरी घोषणा की है।
उस दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सामान्य समय से लगभग तीन घंटे पहले, यानी सुबह 3:15 बजे से शुरू हो जाएंगी। यह विशेष व्यवस्था चुनिंदा लाइनों पर लागू होगी, ताकि प्रतिभागी समय पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंच सकें और मैराथन में हिस्सा ले सकें।
इस रूट पर मेट्रो सेवाएं 3:15 बजे से शुरू होंगी-
रेड लाइन (लाइन-1): रिठाला से शाहिद स्थल न्यू बस अड्डा तक
येलो लाइन (लाइन-2): समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक
ब्लू लाइन (लाइन 3/4): द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली तक
वायलेट लाइन (लाइन-6): कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) तक
मेट्रो ट्रेन की टाइमिंग और उनके बीच का गैप-
सुबह 3:15 बजे से 4:00 बजे तक, हर 15 मिनट में ट्रेन होगी।
4:00 बजे से 6:00 बजे तक, हर 20 मिनट में ट्रेन दौड़ेगी।
6:00 बजे के बाद से दिनभर, सामान्य रविवार के टाइम टेबल के अनुसार मेट्रो चलेगी।
अन्य मेट्रो लाइनों पर सेवाएं पहले की तरह सामान्य रविवार के समय से ही शुरू होंगी।
प्रतिभागियों की सुविधा के लिए मैराथन आयोजकों की ओर से वॉलंटियर्स भी कुछ प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर तैनात रहेंगे। इनमें जेएलएन स्टेडियम, जोर बाग, जनपथ (janpath) और जंगपुरा स्टेशन शामिल हैं।
UP Railway News : उत्तर प्रदेश में नई रेल लाइन के लिए होगा भूमि अधिग्रहण, 5 गांवों का गजट होगा जारी
मिलेगी फ्री यात्रा की सुविधा, मगर किसे?
दिल्ली मेट्रो ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन (Delhi Metro organises Vedanta Delhi Half Marathon 2025) के सभी प्रतिभागियों के लिए मेट्रो में आवागमन पूरी तरह निःशुल्क कर दिया है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए, धावकों को आयोजकों द्वारा दिए गए विशेष क्यूआर कोड वाले रिस्टबैंड्स (Wristbands with QR codes), बिब्स और यात्रा पास का उपयोग करना होगा। प्रतिभागियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा को सुचारू बनाने और समय पर स्टेडियम (stadium) पहुंचने के लिए ये सभी पास पहले से ही प्राप्त कर लें।
