home page

Delhi Metro : मेट्रो के फेज 4 में तिरंगा थीम की होगी नई ट्रेनें, देश में ही बन रही 6 कोच की गाड़ियां

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो के फेज चार की नई चालक रहित ट्रेनों में देश के तिरंगे की थीम दिखाई देगी। पूरी तरह से देश में निर्मित छह कोच की इन ट्रेनों का उद्देश्य राष्ट्र भावना को प्रेरित करना है। प्रत्येक ट्रेन के कोचों के अंदरूनी हिस्सों को तीन रंगों में सजाया जाएगा-

 | 
Delhi Metro : मेट्रो के फेज 4 में तिरंगा थीम की होगी नई ट्रेनें, देश में ही बन रही 6 कोच की गाड़ियां

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Metro) दिल्ली मेट्रो के फेज चार की नई चालक रहित ट्रेनों में देश के तिरंगे की थीम दिखाई देगी। पूरी तरह से देश में निर्मित छह कोच की इन ट्रेनों का उद्देश्य राष्ट्र भावना को प्रेरित करना है। प्रत्येक ट्रेन के कोचों के अंदरूनी हिस्सों को तीन रंगों में सजाया जाएगा।

पहला, चौथा कोच केसरिया, दूसरा, पांचवां कोच सफेद, और तीसरा, छठा कोच हरे रंग की थीम में होगा। यह रंग योजना पूरी ट्रेन में एक विशिष्ट राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करेगी।

अभी तक फेज चार की एक मेट्रो ट्रेन दिल्ली पहुंची है। इसका मुकुंदपुर डिपो में ट्रायल चल रहा है। जल्दी ही ये ट्रेन मेट्रो काॅरिडोर पर रफ्तार भर सकती है।

आंध्र प्रदेश में चल रहा कोच का निर्माण-

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) फेज चार के लिए छह कोच की 52 ट्रेनें (352 कोच) खरीद रहा है। आंध्र प्रदेश के श्रीसिटी में इन ट्रेनों का निर्माण चल रहा है।

ये ट्रेनें कई मामलों में पुरानी ट्रेनों से अलग होंगी। ये ट्रेनें पुरानी मेट्रो ट्रेनों की तुलना में तेज गति से रफ्तार भर सकेंगी। साथ ही परिचालन के दौरान इन ट्रेनों से शोर भी कम होगा।

इसलिए ध्वनि प्रदूषण कम होगा। इसके अलावा फेज तीन की वर्तमान स्वचालित मेट्रो ट्रेनों की तरफ फेज चार की नई मेट्रो ट्रेनों के कोच की सीट रंग बिरंगी नहीं होगी। सभी कोच में यात्रियों के मोबाइल व लैपटाप चार्जिंग की सुविधा होगी।

फेज-चार के तहत बन रहे ये कॉरिडोर-

फेज चार में जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर, मौजपुर-मजिलिस पार्क काॅरिडोर व गोल्डन लाइन (तुगलकाबाद-एरोसिटी) काॅरिडोर बन रहा है।

मौजपुर-मजिलस पार्क काॅरिडार (Maujpur-Majilas Park Corridor) बनकर तैयार हो चुका है। यह पिंक लाइन की विस्तार परियोजना है। इस काॅरिडोर के पांच स्टेशनों के फिनिशिंग का काम चल रहा है।

इस काॅरिडोर पर मजलिस पार्क से जगतपुर गांव के बीच काॅरिडोर पर मेट्रो का ट्रायल भी पूरा हो चुका है। मेट्रो का परिचालन शुरू होने का इंतजार है।

जल्द ही इस कॉरिडोर पर शुरू होगी मेट्रो-

जल्द ही इस काॅरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो सकता है और इस पर नई मेट्रो ट्रेन भी रफ्तार भर सकती है। जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम काॅरिडोर वर्तमान मजेंटा लाइन की विस्तार परियोजना है।

इस काॅरिडोर पर जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन (Janakpuri West to Krishna Park Extension) के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हो चुका है। दीपाली चौक से मजलिस पार्क तक एलिवेटेड काॅरिडार का ढांचा भी तैयार हो चुका है।

डीएमआरसी (DMRC) के अनुसार मजेंटा लाइन के काॅरिडोर पर 24 नई ट्रेनें (144 नए कोच), पिंक लाइन के काॅरिडोर पर 15 ट्रेनें (90 नए कोच) व गोल्डन लाइन पर 13 ट्रेनें (78 नए कोच) इस्तेमाल होंगी।

ये ट्रेनें मेक इन इंडिया (Make In India) पहल को बढ़ावा देंगी। इन ट्रेनों की अधिकतम गति 95 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और 85 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से परिचालन हो सकेगा। फेज तीन की स्वचालित मेट्रो ट्रेनों (metro train) की अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे है।

फेज चार की नई ट्रेनों की अन्य विशेषताएं होंगी-

- हाई रिजाेल्यूशन के सीसीटीवी कैमरे इस्तेमाल होंगे।

- एचवीएसी (हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडिशनर) को यात्रियों की अधिकतम सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है। ऊर्जा खपत ज्यदा नहीं होगी।

- ट्रेन में सभी प्रोपल्शन उपकरण देश में डिजाइन व निर्मित हैं।

- कोच में प्रयुक्त सभी सामग्री का चयन सावधानी से किया गया है ताकि कार्बन फुटप्रिंट कम हो।

- यात्रियों की सुविधा के लिए डिस्प्ले यूनिट अधिक लगाई गई है।