Delhi Metro का होगा मेगा विस्तार, 206 किलोमीटर की नई रेल लाइन पर बनाए जाएंगे 128 नए मेट्रो स्टेशन
Delhi Metro Updates : दिल्ली मेट्रो के विस्तार के लिए तेजी से काम चल रहा है। अब हाल ही में दिल्ली मे मेट्रो के मेगा विस्तार के लिए नए कॉरिडोर(Delhi New Metro Corridor) बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। अब जल्द ही दिल्ली के नए मेट्रो को 206 किलोमीटर की नई रेल लाइन पर बनाए जाने वाले हैं और इसके विस्तार के लिए रूट तय कर लिए गए हैं। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News : (Delhi Metro) वैसे तो इस समय में दिल्ली में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम चल रहा है। अब दिल्ली में मेट्रो (Delhi Metro Updates) के विकास के लिए और दिल्ली मेट्रो को अन्य शहरों से कनेक्ट करने के लिए नए कॉरिडोर बनाने को लेकर कवायद चल रही है। अब जल्द ही दिल्ली एनसीआर में 206 किलोमीटर की नई रेल लाइन पर 128 नए मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाने वाला है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में।
कितने चरणों में होगा इसका विस्तार
मेट्रो फेज पांच के तहत प्रस्तावित इन 18 रूट (Delhi Metro Route) का दो चरणों में विस्तार किया जाएगा, जिनमे से मेट्रो फेज पांच ए में तीन कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है, जिसकी डीपीआर तैयार है। वहीं, 15 रूट फेज पांच बी के तहत बनाए जाने हैं। दिल्ली मेट्रो ने केंद्र सरकार के मोबिलिटी प्लान के तहत जो आर्थिक सहायता मिलती है, उसके तहत यह प्रस्तावित रूट तैयार किए गए हैं।
500 मीटर के दायरे में मेट्रो स्टेशन मौजूद
आधिकारिक सूत्रों पर गौर करें तो डीएमआरसी की ओर से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro Updates ) का भविष्य में विस्तार योजना व कनेक्टिविटी को देखते हुए घर से 500 मीटर के दायरे में मेट्रो स्टेशन मौजुद कराने के लिए तकरीबन 404 किलोमीटर तक फैले कॉरिडोर की सूची तैयार की है और इसे तैयार करके केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को सैद्धांतिक मंजूरी के लिए पेशनकश की थी।
अब इसके तहत फेज पांच के तहत 206 किलोमीटर लंबे नेवटर्क के लिए 18 कॉरिडोर की सूची तैयार कर ली गई है, जिसमें कुल 128 मेट्रो स्टेशन होंगे। फेज चार में प्रस्तावित कॉरिडोर में 13 नए कॉरिडोर का विस्तार किया जाएगा, जिसमे पांच नए कॉरिडोर शामिल किए जाएंगे।
इन 5 शहरों से कनेक्ट होगा ये कॉरिडोर
बता दें कि दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने जिन 18 प्रस्तावित कॉरिडोर (Delhi Metro Corridor) बनाने को लेकर तैयारी शुरू की है, वह कॉरिडोर आने वाले समय में एनसीआर में पांच शहरों गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ को आपस में कनेक्ट करेगा। गाजियाबाद को कनेक्ट करने वाले सबसे अधिक पांच कॉरिडोर बनेंगे।
जिसमे वैशाली से मोहन नगर, नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी से साहिबाबाद रूट शामिल है और मयूर विहार फेज तीन से लोनी बॉर्डर, नया बसअड्डा से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन और गोकुलपुरी से अर्थला रूट को शामिल किया गया है। इसके साथ ही द्वारका सेक्टर-21 से उद्योग विहार गुरुग्राम, तुगलकाबाग से नोएडा सेक्टर-142, राजा नाहर सिंह से पलवल, बहादुरगढ़ से असुधा समेत अन्य कॉरिडोर का भी निर्माण किया जाएगा।
किन कॉरिडोर पर चल रहा काम
दरअसल, अब तक दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का तीन चरणों का काम कंपलिट हो चुका है। फिलहाल में दिल्ली एनसीआर में 395 किलोमीटर लंबे नेटवर्क के 12 कॉरिडोर मौजुद हैं, जिन पर कुल 289 मेट्रो स्टेशन उपलबध हैं। वर्तमान में अभी कुछ कॉरिडोर पर काम चल रहा है, जिसमे से फेज चार के छह में से तीन कॉरिडोर तुगलकाबाद से एयरोसिटी पर काम चल रहा है और इंद्रप्रस्थ से आर के आश्रम और मौजपुर से मजलिस पार्क पर काम चल रहा है। बता दें कि यह तीनों कॉरिडोर 65.15 किलोमीटर लंबे हैं।
फेज पांच ए में हुई कॉरिडोर की डीपीआर तैयार
कॉरिडोर लंबाई स्टेशन एलिवेटेड अंडरग्राउंड
इंद्रप्रस्थ से आर के आश्रम कॉरिडोर की लंबगाई 9.5 किलोमीटर होने वाली है और इसकी लंबाई 8 मीटर होने वाली है और इसमे 0 एलिवेटेड और 8 अंडरग्राउंड डीपीआर तैयार की गई है।
एयरोसिटी से टर्मिनल 2.3 किलोमीटर 1 0 1
तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज 4 किलोमीटर 3 3 0
