Delhi मेट्रो का किया जाएगा विस्तार, 447.42 करोड़ रुपये से बनेंगे 7 नए स्टेशन
HR Breaking News : (Delhi Metro) दिल्ली मेट्रो की ओर से दिल्ली वालों को 7 नए स्टेशन की सौगात मिलने जा रही है। इन 7 नए स्टेशन के निर्माण से अब यहां रास्ता ओर आसान होने वाला है। भीड़ भाड़ को कम करने के लिए दिल्ली में नए मेट्रो कॉरिडोर (new metro line) का निर्माण होने जा रहा है, इस नए कॉरिडोर में 7 स्टेशन शामिल होंगे। खबर में जानिए दिल्ली के इस नए कॉरिडोर के बारे में।
कब तक पूरा होगा इस कॉरिडोर का काम
दिल्ली में साकेत से लाजपत नगर का आवागमन अब बेहद आसान होने वाला है। मॉर्डन पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम के लिए और दिल्ली वालों की राहत के लिए नया कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया गया है।
ये कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत निर्मित किया जाएगा, जो लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक (Saket G Block) तक होगा। उम्मीद है कि इस कॉरिडोर का काम 3 साल में पूरा हो सकता है।
कौन संभाल रहा मेट्रो प्रोजेक्ट का काम
बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है कि दिल्ली मेट्रो के प्रोजेक्ट (metro project Delhi) की जिम्मेदारी रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited) को सौंपी गई है। RVNL की तरफ से इस कॉरिडोर को लेकर अपडेट दे दिया गया है, जिसके मुताबिक यह बताया गया है कि इस रूट पर कौन-कौन से स्टेशन होंगे।
इसके साथ ही इस रूट पर एलिवेटेड वायडक्ट को निर्मित किया जाएगा। बता दें कि इस रूट पर सभी 7 स्टेशन एलिवेटेड प्लेटफॉर्म (Elevated Platform) के रूप में बनाए जाएंगे और सभी स्टेशन सड़क की सतह से ऊपर एक पुल या अन्य संरचना पर बन सकेंगे।
इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी मेट्रो
इस मेट्रो रूट में साकेत G-BLOCK,(Saket G Block) पुष्प विहार, साकेत जिला केंद्र, पुष्प भवन, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश-1 (GK-1), एंड्रूज गंज और लाजपत नगर स्टेशन आदि शामिल होने वाले हैं। इस रूट पर तीन कोच वाली मेट्रो चलती नजर आएंगी।
इसके एक कोच में 300 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे। इस मेट्रो रूट के सभी स्टेशन अन्य स्टेशनों की तुलना में छोटे होने वाले हैं। इसका एक स्टेशन 74 मीटर लंबा होगा। ऐसे में इन स्टेशनों को बनाने में समय के साथ ही लागत भी कम आएगी।
इतनी आएगी लागत
बता दें कि ये एलिवेटेड कॉरिडोर (Delhi elevated corridor)तकरीबन 7.3 किलोमीटर लंबा होगा। उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट में 447.42 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है । RVNL के मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना है कि दिल्ली मेट्रो का ये प्रोजेक्ट (delhi metro project) DMRC की वर्ल्ड क्लास अर्बन ट्रांसपोर्ट सिस्टम से मिला जुला है।
आगे फ्यूचर के लिए दिल्ली में शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में योगदान देने का बंपर मौका है और हम इस प्रोजेक्ट को उत्कृष्टता, सेफ्टी और नवीकरण के साथ पूरा करने के लिए तत्पर हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम इससे पहले ही देश के कई हिस्सों में मेट्रो कॉरिडेर पर एक्टिव है। हालांकि ऐसा पहली बार है, जब वह दिल्ली मेट्रो (metro project Delhi)के प्रोजेक्ट की रिस्पांसब्लिटी लेने जा रहे हैं। उनका कहना है कि ये प्रोजेक्ट टाइमलाइन के समय में पूरा किया जाएगा।
