Delhi-NCR News : 35000 करोड़ रुपए से कट जाएगी दिल्ली गुरुग्राम के जाम की समस्या, यह है परियोजना
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi-NCR News) दिल्ली-गुरुग्राम-शाहजहांपुर-बहरोड़ (Delhi-SNB) RRTS प्रोजेक्ट, जो दिल्ली और गुरुग्राम की ट्रैफिक जाम (traffic jam) से राहत दिलाएगा, अब तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने इस 105 किलोमीटर लंबी सुपरफास्ट रेल लाइन (superfast rail line) के लिए एक महत्वपूर्ण प्री-बिड मीटिंग आयोजित की।
इस बैठक में 30 से अधिक बड़ी ठेकेदार कंपनियों ने हिस्सा लिया। यह मीटिंग 'जनरल कंसल्टेंट' के चयन के लिए थी। यह कंसल्टेंट इस महत्वाकांक्षी परियोजना को निर्धारित समय-सीमा और बजट के भीतर सफलतापूर्वक पूरा करने में मार्गदर्शन और प्रबंधन करेगा।
टेंडर 10 अक्टूबर को जारी किया गया था। 11 नवंबर से बोली (बिडिंग) शुरू होगी और 18 नवंबर तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
NCRTC का मुख्य उद्देश्य है कि इस कंसल्टेंट की देखरेख में 35,000 करोड़ रुपये की यह बड़ी परियोजना बिना किसी देरी और फिजूलखर्ची के निर्धारित समय पर पूरी हो सके।
फिलहाल प्री-कंस्ट्रक्शन का काम (Pre-construction work) जोर-शोर से चल रहा है। सड़कें चौड़ी की जा रही हैं, जमीन की गहराई नापी जा रही है और बिजली-पानी की लाइनें हटाई जा रही हैं। ये सब उस मजबूत नींव की तैयारी है, जिस पर ये हाई-स्पीड ट्रेन (high speed train) दौड़ेगी। ट्रेन की शुरुआत दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सराय काले खान (Sarai Kale Khan in south-east Delhi) से होगी और आखिरी पड़ाव अलवर जिले का बहरोड़, बीच में गुरुग्राम को चीरते हुए।
क्या होगा रूट?
ट्रेन दिल्ली में INA, मुनीरका, और एयरोसिटी स्टेशनों से अंडरग्राउंड टनल में गुजरेगी। दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पार करने के बाद, यह NH-48 के साथ-साथ साइबर सिटी को छूते हुए एलिवेटेड ट्रैक पर IFFCO चौक तक जाएगी। अंत में, यह राजीव चौक (rajeev chowk) से हीरो होंडा चौक तक फिर से जमीन के नीचे उतरेगी। यह रूट दिल्ली और गुरुग्राम के प्रमुख स्थानों को कवर करता है।
नई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के अनुसार, दिसंबर 2025 से नवंबर 2027 तक जमीन अधिग्रहण (land acquisition) और प्रारंभिक जांच का काम चलेगा। निर्माण कार्य अगस्त 2026 में शुरू होगा। 2030 तक पहले ऊंचे ढांचे खड़े होंगे, जबकि अंडरग्राउंड (Under ground) हिस्सा जनवरी 2031 तक पूरा होगा। पूरी लाइन नवंबर 2031 में चालू हो जाएगी, जो दिल्ली को बहरोड़ से मिनटों में जोड़ देगी।
