home page

Delhi-NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर में इस तारीख से फिर शुरू होगी बारिश

Delhi-NCR Weather : नई दिल्ली समेत एक बार फिर उत्तर भारत के इन राज्यों में मौसम करवट बदलने वाला है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आज शाम या रात से एक्टिव होगा। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में इस तारीख से फिर शुरू होगी बारिश....

 | 

HR Breaking News, Digital Desk- देश की राजधानी नई दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बारिश और ठंडी हवाओं से सुहावना बना हुआ है. गुरुवार की सुबह तो दिल्ली-एनसीआर में कोहरे चादर नजर आई. हालांकि, दिन के वक्त तेज धूप से थोड़ी गर्मी लोगों को झेलनी पड़ी. अब मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम में बदलाव की बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो वीकेंड पर दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.  

IMD ने दी ये जानकारी-
मौसम विभाग की मानें तो आज शाम या रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिस कारण से दिल्ली-एनसीआर में 06 और 07 मई में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में एक बार फिर बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.

 

दिल्ली के मौसम का हाल-
मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है. वहीं, आज दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. अगर 06 मई यानी शनिवार की बात करें तो न्यूनतम तापमान 19 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है. वहीं, नई दिल्ली में शनिवार और रविवार को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है.  

एनसीआर के मौसम का हाल-
गाजियाबाद-

गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है. वहीं, गाजियाबाद में सुबह के वक्त आसमान साफ रहेगा, लेकिन शाम होते होते आंशिक तौर पर बादल छा सकते हैं. वहीं, शनिवार और रविवार को गाजियाबाद में गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. अगर तापमान की बात करें तो शनिवार न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है. 

गौतमबुद्ध नगर-
 मौसम विभाग की मानें तो गौतमबुद्ध नगर में भी शनिवार और रविवार को हल्की बारिश देखी जा सकती है.अगर तापमान की बात करें तो शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है. वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. आज की बात करें तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.  

गुरुग्राम-
 मौसम विभाग की मानें तो आज गुरुग्राम में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 06 और 07 मई को गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है. इसी के साथ, शनिवार और रविवार को गुरुग्राम में गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.