Delhi : स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था जिस्म फरोशी का गोरखधंदा, नकली ग्राहक बन पुलिस ने पकड़ा
police Raid : इस बड़े मॉल में स्पा सेंटर के नाम पर लड़का लड़की , ग्राहकों को लड़कियां स्पलाई करने का काम करते थे और पुलिस को जब इस बात का पता चला तो पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर रेड मारी और मौके से उन्हें गिरफ्तार कर लिया

HR Breaking News, New Delhi : दिल्ली के एक बड़े मॉल में जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली पुलिस ने क्रॉस रिवर मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ है। पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनकर स्पा सेंटर पर छापा मारा और एक युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया है जो इस धंधे को चला रहे थे। डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि क्रॉस रिवर मॉल में एक स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
MP के इस मेले में पुरुषों की है No entry , सिर्फ महिलाएं करती है एन्जॉय
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक को भेजा। फर्जी ग्राहक ने गुपचुप तरीके से जिस्मफरोशी के धंधे का पता लगाया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और छापेमारी की। पुलिस ने मौके से एक युवती और एक युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रबंधक अरुण कुमार भी शामिल है। वह बीते कुछ महीनों से यहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रहे थे।
MP के इस मेले में पुरुषों की है No entry , सिर्फ महिलाएं करती है एन्जॉय
दिल्ली पुलिस अब इस बात की छानबीन कर रही है कि स्पा सेंटर के पास नगर निगम का लाइसेंस था या नहीं... पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा बहुत लंबे समय से चल रहा था। पुलिस ने बताया कि उसकी ओर से भेदिया बनकर भेजे गए फर्जी ग्राहक ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि स्पा सेंटर में उसकी मुलाकात आरोपी युवक युवती से हुई। दोनों ने फर्जी ग्राहक से लड़की उपलब्ध कराने के लिए एक हजार रुपये मांगे। फर्जी ग्राहक ने रकम का भुगतान किया इसी बीच पुलिस का छापा पड़ गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।