home page

Delhi Property Rate : दिल्ली के इन 5 इलाकों में घर खरीदने में बड़े-बड़े पैसे वालों को छूट जाते हैं पसीने, जानिए कितना है प्रोपर्टी रेट

Delhi Property Rate : मौजूदा समय में, भारत में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ रहे हैं, विशेष रूप से राजधानी दिल्ली में. दिल्ली के ये 6 इलाके इतने महंगे हैं कि आम लोग यहां घर खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकते. बता दें कि दिल्ली के इन 5 इलाकों में घर खरीदने में बड़े-बड़े पैसे वालों को भी पसीने छूट जाते हैं-
 | 
Delhi Property Rate : दिल्ली के इन 5 इलाकों में घर खरीदने में बड़े-बड़े पैसे वालों को छूट जाते हैं पसीने, जानिए कितना है प्रोपर्टी रेट

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Expensive Properties) वर्तमान में, भारत में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ रहे हैं, विशेष रूप से राजधानी दिल्ली में. दिल्ली के ये 6 इलाके इतने महंगे हैं कि आम लोग यहां घर खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकते. इन क्षेत्रों में ज़मीन की कीमत बहुत अधिक है, जहां एक फुट ज़मीन के लिए भी लाखों रुपये चुकाने पड़ते हैं, जिससे ये स्थान सामान्य खरीदारों की पहुंच से बाहर हैं. (Expensive areas in delhi)

दिल्ली में नौकरीपेशा लोगों के लिए घर खरीदना एक सपना है, लेकिन बढ़ती कीमतों के कारण यह मुश्किल हो जाता है. दिल्ली का सबसे महंगा इलाका पृथ्वीराज रोड (Prithviraj Road) है, जो लुटियंस दिल्ली के बीच स्थित है. यहां केवल बड़े व्यापारी और राजनेता ही रहते हैं. इस इलाके में प्रॉपर्टी का रेट 3 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गया है. यहां एक घर की कीमत लगभग 100 से 150 करोड़ रुपये है.

वहीं दिल्ली का दूसरा सबसे महंगा इलाका है जोर बाग, जो हुमायूं और सफदरजंग मकबरे के पास बसा है. राजधानी का ये सबसे ज्‍यादा हरियाली वाला एरिया है. यहां पर आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और राजनेताओं के देखने को मिल जाएंगे. यह इवाका खान मार्केट पास है और यह पॉपर्टी के मामले में काफी महंगा है. यहां पर  से 4 बीएचके तक के फ्लैट की किमत 5 से 35 करोड़ रुपये है.

वहीं दिल्ली की तीसरा सबसे महंगा एरिया है डिफेंस कॉलोनी (Defence Colony). यहां पर प्रॉपर्टी के रेट इस समय 99 हजार रुपये प्रति वर्गफुट तक पहुंच गए हैं. ये इलाका एम्‍स सहित तमाम टॉप हॉस्पिटल से लैस है. इतना ही नहीं यहां पर कई रेस्‍तरां और मॉल भी हैं. यहां पर 3 से 4 बीएचके फ्लैट  की कीमत 7 से 10 करोड़ रुपये में आएगी.

दिल्ली के सबसे महंगे इलाके में न्‍यू फ्रेंड्स कॉलोनी (New Friends Colony) भी आती है. इस एरिया की चौड़ी सड़कें, हरियाली और पार्क की खूबसूरती देखते बनती है. इस इवाके में लग्‍जरी प्रॉपर्टीज  विकसित की गई है, जिनकी कीमत 33 हजार रुपये प्रति वर्गफुट तक है. इतना ही नहीं दिल्लीके इस एरिया में आपको अपार्टमेंट, मकान और बंगले  भी मिल जाएंगे.