home page

Devar Bhabhi Affair: देवर ने उजाड़ दिया हंसता खेलता परिवार, भाभी को बना बैठा पत्नी

ताजा मामला यूपी से  सामने आ रहा है जिसमें देवर ने हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया है। आइए पढ़ते है पूरी कहानी
 | 
Devar Bhabhi Affair: देवर ने उजाड़ दिया हंसता खेलता परिवार, भाभी को बना बैठा पत्नी

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,बिजनौर जनपद के स्योहारा में शक की वजह से हंसते-खेलते परिवार की खुशियां पलभर में उजड़ गईं। विधवा भाभी की मांग में सिंदूर भरकर साथ निभाने का वचन देने वाला देवर ही उसका कातिल बन बैठा।


वर्ष 2017 में प्रियंका की शादी सदाफल निवासी दीपक पुत्र सोमपाल के साथ हुई थी। शादी के एक वर्ष बाद प्रियंका को एक पुत्र भी हुआ था। लेकिन कुछ समय बाद ही दीपक व प्रियंका के बीच हुई अनबन के बाद दीपक ने स्योहारा धामपुर रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। दीपक की मौत के बाद प्रियंका ने अपनी व अपने मासूम पुत्र के जीवन यापन के लिए देवर जॉनी के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया था।


वहीं हंसी खुशी जिंदगी के बीच दोनों को एक पुत्र की प्राप्ति भी हुई। लेकिन इस बीच संदेह की दीवार खड़ी हो गई। प्रियंका की हत्या के बाद जॉनी ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।  


 पहले खाना खाया, फिर कर दी हत्या
पत्नी की हत्या करने के बाद भी हत्यारोपी पति जॉनी के चेहरे पर किसी तरह का अफसोस नहीं था। दस दिन बाद उसकी पत्नी प्रियंका अपने मायके से लौटी थी। रात में खाना खाने के बाद उसका पत्नी से इसी प्रकरण को लेकर विवाद हुआ। इसी बात पर उसने अपनी पत्नी प्रियंका की गला दबाकर हत्या कर दी।