Devar Bhabhi Marriage: दूल्हे ने सामने देवर ने भाभी से कर ली शादी, साथ जीने मरने की कसमें सुन भाई का हुआ ये हाल
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Bride Marry to Devar in Front of Groom उत्तर प्रदेश के संभल में युवक चोरी-छिपे दूसरी शादी करने जा रहा था। इसी दौरान युवक की पहली पत्नी अपने बच्चों के साथ आ धमकी। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। मामले की जानकारी मिलने पर डॉयल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची तो महिला ने बारातियों के सामने ही युवक पर गुपचुप तरीके से दूसरी शादी करने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों के बीच पंचायत शुरू हुई तो फैसला हुआ कि एक घंटे के अंदर दोनों का तलाक हुआ और युवती की शादी युवक के छोटे भाई से तय हुई। इसके बाद छोटे भाई के साथ निकाह की रस्म पूरी की गई।
Bride Marry to Devar in Front of Groom मिली जानकारी के अनुसार सैदनगली थाना क्षेत्र के हरियाना गांव के निवासी युवक का गांव की ही युवती के साथ 5 साल पहले निकाह हुआ था लेकिन पति-पत्नी के बीच विवाद रहने के कारण पिछले कुछ समय से दोनों अलग अलग रह रहे थे। पति ने पत्नी से छुपाकर असमोली थाना क्षेत्र के दबोई खुर्द गांव के निवासी युवती के साथ दूसरा रिश्ता तय कर लिया था। युवक धूमधाम से बारात लेकर निकाह करने के लिए दवाई खुर्द गांव में पहुंचा तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात का धूमधाम से स्वागत किया। इसके बाद युवक का दूसरी युवती के साथ निकाह पढ़ा गया। निकाह की रस्म पूरी हुए कुछ ही घंटे बीते थे कि युवक की पहली पत्नी अपने बच्चों के साथ गांव में पहुंच गई और हंगामा खड़ा कर दिया।
मामले की जानकारी मिलने पर डॉयल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची तो महिला ने बारातियों के सामने ही युवक पर गुपचुप तरीके से दूसरी शादी करने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस दोनों ही पक्षों को असमोली थाने ले आई। इसी बीच गांव के कुछ जिम्मेदार लोग थाने पहुंचे तो दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौते की बात शुरू हुई। यहां पंचायत ने दोनों पक्षों के बीच फैसला कराते हुए युवक की दूसरी शादी का 1 घंटे के भीतर ही तलाक करा दिया और दूसरी तरफ पंचायत के फैसले के अनुसार, दुल्हन का दूल्हे के ही छोटे भाई के साथ निकाह पढ़वाया गया। पंचायत के फैसले के बाद दुल्हन बड़े भाई के साथ जाने के बजाए छोटे भाई के साथ धूमधाम से विदा हुई। असमोली के दो दबोई खुर्द गांव में निकाह के दौरान हुआ घटनाक्रम इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
