DMRC News : अब हरियाणा के इस शहर तक चलेगी Delhi Metro , बनेगे 22 नए मेट्रो स्टेशन
Delhi Metro news : दिल्ली मेट्रो को और भी एक्सटेंड किया जा रहा है और अब दिल्ली मेट्रो की रेडलाइन को हरियाणा के इस शहर तक जोड़ने की योजना है और इसपर काम जल्दी ही शुरू होगा। DMRC इस रॉउट पर 22 नए स्टेशन बनाने वाली है। आइये जानते हैं पूरी खबर
HR Breaking News, New Delhi : दिल्ली मेट्रो के फेज-4 में प्रस्तावित रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर को हरियाणा के कुंडली तक ले जाने की योजना है। इससे गुरुग्राम, बल्लभगढ़ और फरीदाबाद की तरह हरियाणा के इस हिस्से को भी मेट्रो लाइन के जरिए दिल्ली से सीधे कनेक्ट किया जा सके। अगर केंद्र और राज्य सरकारों से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो यह दिल्ली मेट्रो की चौथी ऐसी लाइन बन जाएगी, जिसका विस्तार दिल्ली से लेकर हरियाणा तक होगा। नई योजना के मुताबिक मेट्रो लाइन के एलाइनमेंट में जरूरी बदलाव करके डीएमआरसी एक नई डीपीआर (डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) जल्द ही केंद्र सरकार और दोनों राज्यों की सरकारों को सौंपेगी।
कल मिलेगा PM kisan yojana का पैसा, इन लोगों को नहीं मिलेगा एक भी रुपया
रेडलाइन को कुंडली तक किया जाएगा एक्सटेंड
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के मुताबिक, गाजियाबाद के शहीद स्थल से रिठाला के बीच बनी रेडलाइन को पहले रिठाला से आगे नरेला तक एक्सटेंड करने की प्लानिंग थी। मगर अब इस कॉरिडोर को कुंडली तक ले जाने की योजना है। अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो यह दिल्ली मेट्रो का पहला कॉरिडोर बन जाएगा, जो एक तरफ यूपी और दूसरी तरफ हरियाणा से जुड़ा होगा।
22 नए मेट्रो स्टेशंस
प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो यह कॉरिडोर 27.319 किमी लंबा हो जाएगा, जिसमें 22 नए मेट्रो स्टेशंस होंगे। इसका 26.339 किमी लंबा हिस्सा एलिवेटेड होगा और केवल 890 मीटर का हिस्सा सतह पर होगा। इस कॉरिडोर के 22 में से 21 स्टेशंस भी एलिवेटेड होंगे।
एलाइनमेंट में जरूरी बदलाव का काम पूरा
कल मिलेगा PM kisan yojana का पैसा, इन लोगों को नहीं मिलेगा एक भी रुपया
डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि नए प्रस्ताव के अनुसार मेट्रो लाइन के रूट एलाइनमेंट में जरूरी बदलाव का काम भी पूरा कर लिया गया है। इसके तहत सभी स्टेशनों की लोकेशन की नए सिरे से प्लानिंग की गई है। फिलहाल नरेला से कुंडली के बीच 5 किमी के हिस्से पर टोपोग्राफिकल सर्वे, ट्रैफिक सर्वे और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के आकलन के लिए स्टडी का काम चल रहा है। रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर के लिए रिवाइज्ड डीपीआर इस महीने के आखिर तक सबमिट किए जाने की उम्मीद है, ताकि सरकार उस पर विचार करके उसे मंजूरी दे सके। हाल ही में डीडीए ने नरेला इलाके में एक हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है, जिसमें 3500 से अधिक फ्लैट्स हैं। मेट्रो लाइन के इस विस्तार से इन नए रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को भी उसी तरह की बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी, जैसी अब द्वारका के लोगों को मिल रही है।
प्रस्तावित कॉरिडोर के मेट्रो स्टेशंस
रिठाला, रोहिणी सेक्टर-25, रोहिणी सेक्टर-26, रोहिणी सेक्टर-31, रोहिणी सेक्टर-32, रोहिणी सेक्टर-36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर-35, रोहिणी सेक्टर-34, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया-1 सेक्टर-3 और 4, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया-1 सेक्टर-1 और 2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनौठ, न्यू सनौठ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ विलेज, नरेला अनाज मंडी, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स, नरेला, नरेला सेक्टर-5, कुंडली और नाथपुर।
Yogi Adityanath की सरकार पौने दो करोड़ लोगों को फ्री में देगी सिलेंडर, खर्च होंगे 2,312 करोड़ रुपये
