home page

DMRC : अब मिनटों में पूरा होगा दिल्ली से गुरुग्राम तक का सफर, दिल्ली मेट्रो ले आई नया प्रोजेक्ट

DMRC : हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि DMRC ने हरियाणा सरकार को लगभग 11 किलोमीटर लंबी एक नई मेट्रो लाइन का प्रस्ताव दिया है, जिस पर फिलहाल विचार-विमर्श चल रहा है... DPR (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार होने के बाद ही इस लाइन पर स्टेशनों की संख्या और कुल लागत का पता चल पाएगा।

 | 
DMRC : अब मिनटों में पूरा होगा दिल्ली से गुरुग्राम तक का सफर, दिल्ली मेट्रो ले आई नया प्रोजेक्ट

HR Breaking News, Digital Desk- दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यशोभूमि मेट्रो स्टेशन, द्वारका सेक्टर-25 को इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की एक नई योजना बनाई है। यह प्रस्तावित लाइन दिल्ली-एनसीआर में कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी। डीएमआरसी ने इस प्रस्ताव को हरियाणा सरकार के साथ साझा किया है और उनसे इस मेट्रो लाइन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए मंजूरी मांगी है।

11 किलोमीटर का कॉरिडोर-

DMRC ने हरियाणा सरकार को लगभग 11 किलोमीटर लंबी एक नई मेट्रो लाइन का प्रस्ताव दिया है, जिस पर फिलहाल विचार-विमर्श चल रहा है। यह लाइन यशोभूमि से शुरू होकर भरथल, बिजवासन, कार्टरपुरी, सेक्टर-23 स्थित ताऊ देवीलाल पार्क के सामने से दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित इफ्को चौक की ओर जाएगी।

इस प्रस्ताव के तहत, गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) की प्रस्तावित ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के सेक्टर-23 स्टेशन पर एक इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। DPR (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार होने के बाद ही इस लाइन पर स्टेशनों की संख्या और कुल लागत का पता चल पाएगा।

किसे होगा फायदा?

इससे दिल्ली की तरफ से आ रहे यात्री उद्योग विहार, डीएलएफ साइबर सिटी (DLF Cyber city), हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक, सेक्टर-44 में विकसित औद्योगिक और आईटी इकाईयों तक आसानी से पहुंच पाएंगे। इस नई मेट्रो लाइन की योजना सिरे चढ़ती है तो गुरुग्रामवासियों को डीएमआरसी की दिल्ली एयरपोर्ट लाइन (Delhi Airport line) पर जाना आसान हो जाएगी। दिल्ली की ब्लू लाइन से द्वारका के सेक्टर-21 तक आवागमन आसान हो जाएगा। डीएमआरसी के इस प्रस्ताव को हरियाणा सरकार की मंजूरी अभी नहीं मिली है।

मुख्य सचिव निर्माण की समीक्षा करेंगे-

 हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की तरफ से ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण की समीक्षा की जाएगी। निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

दूसरी उच्चस्तरीय बैठक में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन के विवाद को दूर किया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने नमो भारत ट्रेन के स्टेशन को डीएलएफ साइबर सिटी (DLF Cyber ​​City) के सामने प्रस्तावित किया है। ऐसे में एचएसआईआईडीसी ने तर्क दिया है कि यदि यह स्टेशन यहां बनता है तो शंकर चौक पर यातायात जाम की स्थिति बन जाएगी। हीरो होंडा चौक (Hero Honda Chowk) से उमंग भारद्वाज चौक तक मेट्रो निर्माण में आ रही अड़चन, मेट्रो डिपो के निर्माण में आ रही अड़चन, सेक्टर-10 स्थित ऑटो मार्केट में कास्टिंग यार्ड के निर्माण में मलबे की दिक्कत, जमीन अधिग्रहण से जुड़े विवाद को सुनकर मुख्य सचिव इसका निपटान करेंगे।

इस डीपीआर को अब तक मंजूरी नहीं मिली-

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने पालम विहार रोड स्थित रेजांगला चौक को द्वारका के सेक्टर-21 से जोड़ने की डीपीआर तैयार करवाई है। मेट्रो लाइन के निर्माण में 1891.56 करोड़ रुपये का खर्चा आना है। सात एलिवेटेड स्टेशन के निर्माण की योजना है। डीपीआर को हरियाणा सरकार ने मंजूर करके केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय में भेजा था, लेकिन अब तक इसको मंजूरी नहीं मिल सकी है। नवंबर, 2022 में यह डीपीआर केंद्र सरकार (central government) को भेजी गई थी। द्वारका के सेक्टर-21 स्थित डीएमआरसी मेट्रो स्टेशन के पीछे रेल लेंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) की जमीन में इस परियोजना के तहत मेट्रो स्टेशन तैयार था, लेकिन आरएलडीए ने इस जमीन को किसी कंपनी को आवंटित किया है।

यातायात व्यवस्था बेहतर करने पर जोर-

सेवानिवृत्त मुख्य सचिव और शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण (Construction of Old Gurugram Metro) कार्य की समीक्षा की। इस बैठक में जीएमआरएल, जीएमडीए और यातायात पुलिस के अधिकारी शामिल थे।

जीएमआरएल के अधिकारियों ने प्रधान सलाहकार को सूचित किया कि अगले महीने से मेट्रो के पिलर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने इस निर्माण के लिए तैयार की गई यातायात योजना को भी साझा किया। इसके तहत, मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (Millennium City Centre Metro Station) के निर्माण के दौरान जेड चौक से आर्य समाज रोड की ओर आ रहे फ्लाईओवर पर यातायात बंद रहेगा।

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण के तहत गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (Gurugram Metro Rail Limited) ने काम शुरू कर दिया है। सेक्टर-44 स्थित जीएमडीए कार्यालय के सामने पाइलिंग मशीन की तरफ से पाइल टेस्टिंग की जा रही है। इसके निर्माण को लेकर बख्तावर चौक और सेक्टर-नौ-नौए की मुख्य सड़क पर पेड़ों की कटाई को शुरू किया जा चुका है। 28.5 किलोमीटर लंबी इस परियोजना के तहत 27 स्टेशन का निर्माण होना है, जिसके ऊपर 5452 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।