Bharat Bandh के कारण पंजाब से लेकर दिल्ली तक हलचल, स्कूल, ऑफिस और बैंक भी रहेंगे बंद
HR Breaking News, New Delhi : एमएसपी (MSP) यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर कानूनी गारंटी समेत कई मांगों को लेकर हजारों किसान एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं. मंगलवार से जारी किसान आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) समेत कई किसान यूनियनों ने आज यानी शुक्रवार 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद का आव्हान किया है. किसान संगठनों ने केंद्र सरकार पर अपनी मांगों को लेकर दवाब बनाने के लिए आज भारत बंद (bharat band) बुलाया है. संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) ने सभी समान विचारधारा वाले किसान संगठनों से एकजुट होने और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए 16 फरवरी के ग्रामीण भारत बंद में भाग लेने का आग्रह किया है. माना जा रहा है कि इस भारत बंद का ग्रामीण इलाकों में अधिक असर दिखेगा. भारत बंद को लेकर दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR news) से लेकर पंजाब-हरियाणा तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.
8th Pay Commission : अब लागू नहीं होगा नया वेतन आयोग, इस हिसाब से बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
किसानों के भारत बंद का आह्वान ऐसे वक्त में किया गया है, जब पंजाब से मार्च कर रहे हजारों किसानों को दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर अंबाला के पास हरियाणा-पंजाब की अलग-अलग सीमाओं पर रोक दिया गया है. हरियाणा पुलिस और सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने की कोशिश करने के लिए उन पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया है. वहीं, दिल्ली पुलिस (delhi police News) ने भी अपनी सीमाओं पर किलेबंदी कर दी है. दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि वे प्रदर्शनकारियों के आगे बढ़ने पर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश नहीं करने देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है और बॉर्डर पर छावनी सा नजारा है.
ग्रामीण भारत बंद: क्या असर पड़ने की संभावना?
दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने सभी समान विचारधारा वाले किसान संगठनों से एकजुट होने और भारत बंद में भाग लेने का आग्रह किया है. दिनभर चलने वाला विरोध प्रदर्शन सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. अब सवाल उठता है कि इस भारत बंद में क्या-क्या बंद रहेगा और क्या खुले रहेंगे. क्या दफ्तर, स्कूल और बैंक बंद रहेंगे? आज यानी 16 फरवरी को किसान यूनियनों की राष्ट्रव्यापी भारत बंद के कारण परिवहन, कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के संस्थान बंद रहने की उम्मीद है. कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं जैसे एम्बुलेंस संचालन, समाचार पत्र वितरण, विवाह, मेडिकल शॉप, बोर्ड परीक्षा के लिए जाने वाले छात्र आदि प्रभावित होने की संभावना नहीं है. भारत बंद के दौरान सरकारी दफ्तर, स्कूल और बैंक खुले रहेंगे.
8th Pay Commission : अब लागू नहीं होगा नया वेतन आयोग, इस हिसाब से बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
क्या मांग कर रहे किसान?
किसान अपनी उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य या एमएसपी की गारंटी देने वाले कानून की मांग के साथ पंजाब और हरियाणा की सड़कों पर वापस आ गए हैं. इतना ही नहीं, किसान चाहते हैं कि किसानों की कर्जमाफी हो और पिछले आंदोलन में जिन किसानों पर एफआईआर दर्ज हुई थी, उसे वापस लिया जाए. किसान मनरेगा को मजबूत करना, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना और औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों में सभी श्रमिकों के लिए पेंशन और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सी2 50 (पूंजी की इनपुट लागत 50 प्रतिशत) वाले स्वामीनाथन फॉर्मूले के आधार पर फसलों के लिए एमएसपी, खरीद की कानूनी गारंटी, कर्ज माफी, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं और कोई स्मार्ट मीटर नहीं देने की मांग की है.
नोएडा में एडवाइजरी जारी
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आज किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर जिले भर में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की जाएगी, जिसमें अनधिकृत सार्वजनिक सभाओं पर रोक भी शामिल है. पुलिस ने दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों को नोएडा में किये गये यातायात परिवर्तन को लेकर आगाह किया और लोगों को असुविधा से बचने के लिए ‘‘जहां तक संभव हो’’ मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया है. आदेश के अनुसार पांच या इससे अधिक लोगों की गैरकानूनी सभा, राजनीतिक या धार्मिक सहित अनधिकृत जुलूस या प्रदर्शन पर रोक रहेगी.
