home page

कर्मचारियों को मिली दोहरी खुशखबरी, DA के बाद HRA में होगा इजाफा, कंफर्म हुई तारीख

7th Pay Commission HRA Hike: कर्मचारियों के लिए दोहरी खुशखबरी। महंगाई भत्ते के बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों के एचआरए में जल्द होगा इजाफा.. नीचे खबर में विस्तार से जाने इस लेटस्ट अपडेट को।

 | 
कर्मचारियों को मिली दोहरी खुशखबरी, DA के बाद HRA में होगा इजाफा, कंफर्म हुई तारीख

HR Breaking News, Digital Desk- केंद्रीय कर्मचारियों (central government employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब डीए बढ़ने के बाद ही कर्मचारियों के HRA में भी इजाफा होने जा रहा है. केंद्र सरकार (central government) ने हाल ही में महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है, जिसके बाद अब कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से डीए मिलेगा. इसको बढ़ाने के बाद में सरकार हाउस रेंट अलाउंस (House rent allowance) में भी इजाफा करने जा रही है. सरकार जल्द ही एचआरए को लेकर ऐलान करने जा रही है. 

कब रिवाइज होगा HRA?


मोदी सरकार एचआरए में भी जल्द इजाफा कर सकती है. इसके लिए सरकार की तरफ से पहले ही अधिसूचना जारी की जा चुकी है. बता दें फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के आखिर तक सरकार एचआरए में इजाफा कर सकती है. अगर महंगाई भत्ता 50 फीसदी के लेवल पर पहुंच जाता है तो उस स्थिति में सरकार HRA को रिवाइज कर सकती है. इस समय पर कर्मचारियों को मिलने वाला डीए 42 फीसदी हो चुका है. 

आखिरी बार जुलाई 2021 में हुआ था रिवाइज-


बता दें जुलाई 2021 में जब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 25 फीसदी क्रॉस हो गया है तो उसके बाद में सरकार ने HRA को रिवाइज कर दिया था, जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा हो गया था. फिलहाल अब जब डीए 50 फीसदी पहुंच जाएगा तब सरकार एक बार फिर से HRA को रिवाइज कर सकती है. 

3 फीसदी बढ़ेगा HRA-


आपको बता दें इस बार सरकार हाउस रेंट अलाउंस में 3 फीसदी का इजाफा करेगी. इस समय पर कर्मचारियों को 27 फीसदी की दर से एचआरए मिल रहा है यानी यह बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा. सरकार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, यह 30 फीसदी तब होगा जब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा.