home page

Extra Marital Affair : पति के दोस्त पर आया पत्नी का दिल, दोनों ने मिल कर बनाया ये प्लान

पति का दोस्त अक्सर घर आता जाता रहता था तो इसी दौरान  पत्नी की आंखे दोस्त से जा मिली और दोनों में प्यार शुरू हो गया, फिर पत्नी और दोस्त ने एक रात मिल कर बनाया ये प्लान 

 | 

HR Breaking News, New Delhi : राजस्थान के अजमेर जिले के केकड़ी में अवैध संबंधो के चलते हत्या का मामला सामने आया है (Extra Marital Affair). केकड़ी के नायकी में हत्या की एक ऐसी ही वारदात सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने पति के दोस्त और प्रेमी के हाथों अपने पति की निर्मम हत्या करवा दी (Women and her Lover Killed Husband). शनिवार को पुलिस ने मृतक सत्यनारायण धाकड़ की पत्नी रसीला धाकड़ को भी गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले आरोपी महेंद्र जांगीड़ को गिरफ्तार किया गया था. प्रेमी और खुद पर हत्या का शक ना हो इसलिए वह पुलिस (Ajmer Police) को चकमा देती रही. लेकिन केकड़ी पुलिस के जरिए कड़ाई से पूछताछ करने के बाद आरोपी महेंद्र ने हत्या की बात कबूल कर ली.

पूछताछ में महेंद्र ने बताया कि रसीला की शादी सत्यनारायण धाकड़ के साथ आटा-साटा (बेटी के बदले बहु) के तहत हुई थी. लेकिन वह उसे पसंद नहीं करती थी और उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी. लेकिन अगर वह अपने पति को छोड़ती तो उसके भाई का संबंध भी टूट जाता. ऐसे में रसीला ने अपने पति के दोस्त महेंद्र से मदद मांगी और उसे उसके पति सत्यनारायण को बताने को कहा कि वह उसे पसंद नहीं करती और उसे छोड़ने के लिए मनाए. रीसाल की बात सुन महेन्द्र ने कई बार सत्यनारायण को इसके लिए मनाने की कोशिश भी की पर वह नहीं माना. इस बीच महेंद्र और रसीला के बीच बात चीत बढ़ने लगी और दोनों में प्रेम हो गया.

Affair : इस महिला के है दो पति, तीसरे की होने जा रही है एंट्री

दोनों ने सत्यनारायण को अपने रास्ते से हटाने का लिया फैसला

इसके बाद दोनों ने अपने रास्ते से सत्यनारायण को हटाने का फैसला कर लिया. योजना के अनुसार महेंद्र ने 28 जून को नायकी गांव के पास ले जाकर सत्यनारायण की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. सत्यनारायण की हत्या के बाद पुलिस उपाधीक्षक खीव सिंह ने थाना प्रभारी सुधीर कुमार उपाध्याय कांस्टेबल शुभकरण चौधरी कांस्टेबल रामराज सामरिया के साथ मिलकर मामले की बारिकी से जांच पड़ताल की. जिसमें पुलिस ने मृतक के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल को खंगाला, जिसमें हत्या से पहले मृतक के नंबर पर अंजान नम्बर से कॉल दिखी.

आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस

नंबर की जांच में पता लगा कि एक नौजवान लड़के ने बस स्टैंड पर ठेला लगाने वाले व्यक्ति से मोबाइल मांग कर फोन किया था जिसके बाद पुलिस ने शहर में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सभी साक्ष्य जुटाए और आरोपी को चिन्हित किया. जिसके बाद पूछताछ में महेंद्र ने पूरे मामले का खुलासा किया. मामले में अब पुलिस ने मृतक सत्यनारायण धाकड़ की पत्नी रसीला धाकड़ को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Bhabhi Affair : पति नहीं दे रहा था संतुष्टि तो देवर के साथ बितायी रात, प्रेग्नेंएट होने पर खुला राज़