extramarital affair : उसने मुझे वो दिया जिसके लिए मैं तरस गई थी, ऐसे शुरू हुआ हम दोनों का रिश्ता
extramarital affair with boss : कई बार ऐसे हालात हो जाते हैं कि व्यक्ति को वो काम करना पड़ता है जो वो नहीं करना चाहता। उसके पास कोई चारा ही नहीं बचता है। इन हालातों में वो अपनी समस्या किसी को बता भी नहीं पाता है। ऐसा ही उर्वशी के साथ हुआ है।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। मैं एक शादीशुदा महिला हूं और मेरी उम्र 30 साल है। मेरी शादी को 10 साल हो गए हैं। मेरे पति कोई काम धंध नहीं करते हैं। वो शराब पीते हैं और उन्होंने घर की भी कोई चिंता नहीं है। हमारी 7 साल एक बेटी है। घर का सारा खर्चा मेरी सैलरी से ही चलता है।
दरसअल मैं एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती हूं। मैं यहां पिछले 6 सालों से नौकरी कर रही हूं। मेरी सैलरी थी बहुत कम है। लेकिन घर चलाने के लिए मेरे पास इसका आलावा कोई चारा नहीं था तो जितने मिल रहे थे उतने में ही नौकरी करनी पड़ी। यहीं मेरी एक फ्रेंड है जोकि मेरे साथ ही यहां नौकरी कर रही है। वो मुझसे जूनियर है लेकिन उसको मेरे से पहले प्रमोशन मिल गया है और उसकी सैलरी भी मेरे से ज्यादा हो गई।
ये भी देखें : Bhai Behan Story: बातों बातों में भाई के करीब आने लगी बहन, रात की दास्तां जान परिवार कर रहा पछतावा
इसलिए बनाए मैंनें रिश्ते
उसकी प्रमोशन हमारे बॉस के कारण हुई है। वो बॉस के करीब है इसलिए उसको प्रमोशन मिला है। पिछले दिनों मैंने हमारे बॉस को बोला की मेरा अब तक प्रमोशन नहीं हुआ और न ही मेरे सैलरी बढ़ी है। इस पर उन्होंने कहा कि अगली बार आपका प्रमोशन हो जाएगा। तुम इतनी खूबसुरत हो तुम्हारा प्रमोशन कैसे नहीं होगा। मैं समझ गई थी कि वो क्या कहना चाहते हैं। मेरे को पैसों की सख्त जरूरत थी तो मैंने उनकी बात मान ली।
मुझे फॉर्म हाउस पर ले गए
एक दिन मैं ऑफिस में लेट हो गई थी। मेरे बॉस से मैंने कहा कि आप मुझे जाते समय घर तक छोड़ दोगे क्या। इस पर बॉस ने हां कर दी और मैं उनके साथ चली गई। उन्होंने मेरे घर की बजाय दूसरी ओर गाड़ी मोड़ ली। मैंने जब उनसे पूछा कि हम कहां जा रहे हैं तो उन्होंने कहा बस थोड़ी वेट करो पता लग जाएगा। इसके बाद हम एक फार्म हाउस पर पहुंचे। वहां कोई नहीं थी। बॉस ने बताया कि मैंने अभी ये फार्महाउस लिया है मैं तुम्हें ये दिखाने के लिए लाया था।
ये भी देखें extramarital affairs : उसने मेरे 3 साल तक मजे लिए और अब मेरे साथ कर दिया ये काम
मैंने भी नहीं किया मना
फिर हम अंदर चले गए और थोड़ी देर बाद बॉस ने ड्रिंक बनाई और एक गिलास मेरे हाथ में दे दिया। मैंने बहुत मना किया लेकिन उनकी जिद के कारण मैंने वो पी लिया। इसके बाद एक एक और ड्रिंक बनाई। हम अलग अलग सोफे पर बैठे थे उन्होंने मुझे अपने पास आने के लिए कहा। मुझे पता था कि वो क्या चाहते हैं। इसके बाद मैं वहां से उठी और उनके पास बैठ गई। फिर उन्होंने मुझे गोद में बैठा लिया और रोमांस करने लगे। मैंने उनका कोई विरोध नहीं किया। फिर वो मुझे अपनी बाहों में उठाकर अंदर बैडरूम में ले गए। वहां हम दोनों ने रिश्ते बनाए। मैंने इस चीज का विरोध इसलिए नहीं किया कि एक तो मुझे प्रमोशन चाहिए थी और दूसरा मेरे पति भी मुझे ये सुख नहीं दे पा रहे थे। इसके बाद तो हम कई बार एक दूसरे के साथ रिश्ते बना चुके हैं। धीरे धीरे मुझे उनसे प्यार भी हो गया है और वहीं वो भी मुझे पसंद करते हैं। मुझे मेरे किए पर कोई पछतावा नहीं हैं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
इस मामले में रिलेशनशीप एक्सपर्ट स्वाति का कहना है कि मैं आपकी परेशानी समझ सकती हूं। एक तो पूरे घर का बाहर आपके ऊपर है और दूसरा आपके पति भी आपको पत्नी का सुख नहीं दे पा रहे। इसलिए मैं आपसे कहना चाहूंगी कि आपको सबसे पहले ये तय करना होगा कि क्या आप अपने पति से रिश्ता खत्म करना चाहते हैं। इसके बाद ही आपको आगे के बारे में सोचना चाहिए और आप जिस व्यक्ति के साथ रिश्ते में हैं क्या वो आपको सही में प्यार करता है या फिर केवल इस्तेमाल कर रहा है इसका भी पता करना होगा।