extramarital affair : पति के वकील के साथ बनाये संबध, ऐसे हुई अफेयर की शुरुआत
Love Affair : पति ने अपनी कम्पनी के लिए एक वकील को काम पर रखा और काम के चक्कर में पति पत्नी को ज्यादा टाइम नहीं दे पाता था तो पत्नी धीरे धीरे उस वकील के पास आने लग गयी। आइये जानते हैं इनकी कहानी
HR Breaking News, New Delhi : मैं एक शादीशुदा महिला हूं। मेरी शादी को 5 साल से ज्यादा हो चुके हैं। मेरी शादी में सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन इसके बाद भी मैंने अपने पति को धोखा दे दिया। दरअसल, हम दोनों एक स्टार्ट-अप के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ने की योजना बना रहे हैं, जिसके लिए मेरे पति ने सलाह-मशवरा के लिए एक वकील को काम पर रखा। वो वकील बहुत ही मददगार और विनम्र स्वभाव व्यक्ति हैं, वो हर चीज में हमारी मदद भी करते हैं । वो पिछले तीन महीने से हमारे घर हर रोज हमारे घर आ रहा है। मेरे और उनके बीच काफी अच्छी बॉडिंग हो गई थी। मैं अक्सर उनसे चैट भी करने लग गई थी। हम एक दूसरे को रोमांटिक मैसेज भी करते थे। धीरे धीरे हमारे बीच लगाव ज्यादा हो गया है।
Hotel Raid : पुलिस को लगी भनक तो होटल में मारा छापा, इस हालत में मिले अविवाहित कपल्स
उन्होंने मुझे दी मसाज
पिछले महीने ही एक दिन रोजाना की तरह हामरे घर आए। उस समय मेरे पति घर पर नहीं थे। घर आते ही वो रूटिन की तहर अपने लैपटॉप में अपना काम करने लगे। इसके बाद मैं नहाने के लिए चली गई। मैं जब नहा कर बाहर निकली तो मेरा पैर स्लीप हो गया। और मैं एक दम नीचे गिर गई। मैं चिल्लाई तो उन्होंने मुझे उठाने की कोशिश की लेकिन मुझे दर्द हो रहता इसलिए मुझसे चला नहीं जा रहा था। इसके बाद उन्होंने मुझे अपनी बाहों में उठा लिया और अंदर कमरे में ले गए। फिर उन्होंने कहा कि पांव पर थोड़ी मालिश करनी पड़ेगी ठीक हो जाओगी। फिर वो मेरे पांव पर मालिश करने लगे। ऐसा करते करते उनका हाथ ऊपर तक आ गया। इसके बाद हम दोनों ने ही संबंध भी बनाए। हालांकि, हम दोनों केवल कैजुअल रिलेशनशिप में हैं। हमारे बीच किसी भी तरह का इमोशनल बॉन्ड नहीं है, जिसकी वजह से मुझे उसे छोड़ने का दुख हो।
लेकिन समस्या यह है कि मेरे पति को लगता है कि मैं केवल उनके साथ पेशेवर रूप से बात करती हूं, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मैं इस रिश्ते को खत्म भी करना चाहती हूं, लेकिन मुझे डर है कि अगर मैं इस रिश्ते से पीछे हट गई, तो वह मेरे पति की मदद करना बंद कर देगें। वह न केवल अपनी पेशेवर ताकत का इस्तेमाल कर हमारा कारोबार बर्बाद कर देगा बल्कि इस सच के सामने आते ही मेरा रिश्ता भी खत्म हो जाएगा। समझ नहीं आ रहा, जो गलती मैंने की है, उससे मैं किस तरह से बाहर निकलूं।
ननद के पति ने पूरी की दिल की इच्छा, ये थी उसके साथ संबंध बनाने की वजह
एक्सपर्ट का ये है जवाब
मुंबई में काउंसलिंग सर्विसेज में काउंसलिंग साइकॉलजिस्ट सोलिना अवात्रामणि कहती हैं कि जब दो लोग एक साथ काम करते हैं, तो एक ही समय में वह एक-दूसरे के साथ दोहरा संबंध साझा करते हैं। इस दौरान वह न केवल पेशेवर रूप से जुड़ते हैं बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी उन्हें एक सीमा में भी रहना पड़ता है। यही एक वजह भी है कि जब व्यक्तिगत कारणों से दो लोगों के बीच की रेखा पार हो जाती है, वहां चीजें पहली जैसी बिल्कुल भी नहीं रहतीं। आपके केस में भी मुझे ऐसा ही देखने को मिल रहा है। आपके पति ने जिस वकील को अपनी मदद के लिए काम पर रखा, आप अब उनके साथ न केवल नाजायज रिश्ते में हैं बल्कि आप दोनों अपनी सीमाएं भी पार कर चुके हैं।
सबसे पहले करें ये काम
मैं जानती हूं कि यह स्थिति आपके लिए कितनी परेशान करने वाली है। आपको डर है अगर आपने अपने वकील से रिश्ता तोड़ दिया, तो वह न केवल आपके पति के व्यवसाय को बर्बाद कर देगा बल्कि आप दोनों की सच्चाई भी सामने आ जाएगी। हालांकि, आप चाहें तो एक बार अपने वकील से भी बात कर सकती हैं। आप उन्हें बता सकती हैं कि आप इस रिश्ते से पीछे हटना चाहती हैं। उन्हें बताएं कि आप दोनों का एक साथ होना न केवल आपको परेशान कर रहा है बल्कि इसमें भावनात्मक संबंध जैसा कुछ भी नहीं है। आप दोनों ही एक ऐसे रिश्ते में हैं, जिसके सामने आते ही बहुत सी चीजें बदल जाएंगी।
एग्जाम हॉल के आगे पिता कर रहा था इंतज़ार और उधर बेटी प्रेमी संग कर रही थी ये
आपको सच बताना पड़ेगा
इस बात में कोई दोराय नहीं कि जब इंसान किसी के प्यार में पड़ता है, तो वह उसे पाने के लिए कुछ भी कर सकता है। ऐसा केवल आप कह रही हैं कि आपका उनके साथ कोई इमोशनल बॉन्ड नहीं है। लेकिन आप यह नहीं जानती कि वह आपके लिए क्या फील करते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि वह आपके साथ रिश्ता तोड़ने से इनकार कर दें। ऐसे में आपको अपने पति को अपने रिश्ते के बारे में सब कुछ सच-सच बताना पड़ेगा। आप उन्हें बता सकती हैं कि आपने एक बड़ी गलती की है, लेकिन अब आपका उनके साथ किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं है। वैसे आपको बता दूं कि इसके परिणाम बहुत घातक हो सकते हैं। आपको इस सबका सामना करने के लिए भी तैयार रहना होगा।
खुद को ऐसी स्थिति में न डालें
मैं मानती हूं कि प्यार-अपनापन, स्वीकृति और उपलब्धियों को समझने वाले इंसान की हम सभी को जरूरत होती है। यह न केवल हमारी भावनाओं को प्रभावित करता है बल्कि इस एक वजह से लोग सामाजिक मानदंडों को तोड़ भी देते हैं। हालांकि, इस दौरान खुद को जोखिम भरी स्थिति में डालना बहुत ही गलत है।
इस एक वजह से हम खुद को दोषी महसूस भी करते हैं। ऐसे में मैं सुझाव दूंगी कि आप वास्तव में अपने रिश्ते पर काम करें। इस चुनौतीपूर्ण स्थिति का खुलकर सामना कर सकें। अपनी गलती मान लें और अपने पति के साथ एक बार फिर अपना रिश्ता मजबूत बनाए। आप चाहें तो इस सबके लिए किसी काउंसलर की मदद भी ले सकती हैं। वह आपको इस सबसे बाहर निकलने में आपकी मदद कर सकते हैं ।
Garud Puran : महिलाओं के शरीर का ये हिस्सा बता देता है उनके दिल का हाल
