Garud puraan : ऐसी महिला से किया प्यार तो जीवन बन जायेगा कष्टदायी
गरुड़ पुराण में ये बात साफ़ साफ़ लिखी है के अगर अपने जीवन में ऐसी महिला से प्यार किया तो आपका जीवन कष्ट्दायी बन जायेगा और आपको दुखों के इलावा ऑफ़ कुछ नहीं मिलेगा
HR Breaking News, New Delhi : हिंदू धर्मशास्त्रों और पुराणों में जो भी बातें कही गई हैं, वो सभी मानव जीवन के कल्याण के लिए हैं. तमाम बातें ऐसी भी हैं जो व्यवहारिक तौर पर भी काफी काम की हैं. गरुड़ पुराण में भी मानव जीवन को आसान बनाने के लिए जीवन से जुड़ी कई नीतियों के बारे में बताया गया है. इस महापुराण में जीवन, मृत्यु और मृत्यु के बाद की स्थितियों के अलावा जाप, तप, यज्ञ, हवन, सदाचार, पाप और पुण्य से जुड़ी तमाम बातें बताई गई हैं. इसके साथ ही जीवन के तमाम रिश्तों को लेकर भी काफी कुछ कहा गया है. यहां जानिए गरुड़ पुराण के अनुसार जीवन में पांच लोगों के साथ कभी भी अधिक प्यार नहीं जताना चाहिए, क्योंकि ये प्यार आपके लिए ही परेशानी का सबब बन सकता है.
गुस्सैल
जिस व्यक्ति को अगर गुस्सा बहुत अधिक आता है उससे अगर आप प्यार और शालीन भाषा में बात करेंगे, तो वह आपको कमजोर समझेगा और आपको आपको दबाने की कोशिश भी करेगा. ऐसे व्यक्ति से इसलिए हमेशा कठोरता के साथ ही पेश आना चाहिए. उन पर दया भाव और प्यार नहीं दिखाना चाहिए.
देश की ज्यादातर महिलाएं करती है extra marital affair, इस सर्वे ने खोल दी पोल
आलसी और लापरवाह व्यक्ति
ऐसे व्यक्ति जो हर काम को लेकर आलस दिखाते हैं, लापरवाह बरतते हैं और काम को किसी न किसी बात का बहाना बनाकर टाल देते हैं, उन पर कभी प्यार और दया नहीं दिखानी चाहिए. ऐसे लोगों के साथ कभी भी दया और प्रेम का भाव नहीं रखना चाहिए क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो वे काम में ढिलाई करने लगेंगे.
महिला
एक महिला घर का आधार होती है. अगर वो चाहे तो घर को स्वर्ग बना दे और ना चाहे तो घर को नरक भी बना देती है. परिवार में सब आपस में प्यार से एक जुट होकर रहें इसके लिए बहुत जरूरी है कि उससे व्यवहार में थोड़ी सख्ती बरतें. अगर आप हमेशा प्यार से बात करेंगे तो सकता है कि आने वाले वो निरंकुश हो जाए और सबको अपने हिसाब से चलाने लगे और अपनी मनमानी करने लगे.
Affair Story : पत्नी को छोड़ साली को किया गर्भवती, फिर हुआ तगड़ा ड्रामा
नौकर
अगर आप नौकर के साथ प्रेम-पूर्वक या नम्र व्यवहार रखेंगे तो वो आपके साथ मित्र की तरह व्यवहार करने लगेगा. ऐसी में वो आपका अपमान भी कर सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं हो आपकी बात की अवहेलना भी कर सकता है. इसलिए कभी भी नौकर के साथ प्यार से पेश ना आएं बल्कि सख्त रहें और सिर्फ उतनी ही बात करें, जितनी आपको जरूरी लगे.
ढोलक व अन्य वाद्य यंत्र
आप अगर ढोलक और अन्य वाद्य यंत्रों को प्यार और दयाभाव से बजाएंगे तो उनकी आवाज कभी अच्छी नहीं आएगी. पर यदि आप इन्हें कठोरता से बजाएंगे,पीटेंगे या तेज थाप देंगे, तो इनकी आवाज वैसी ही आएगी, जैसा की आप चाहते हैं. इसलिए इनको प्यार से कभी भी नहीं बजाना चाहिए.