home page

Garud Puran in Hindi : बहुत किस्मत वाले होते हैं वो मर्द, जिन्हे मिलती है ऐसी पत्नी

गरुड़ पुराण में महिलाओं के गुणों के बारे में बताते हुए बताये है के वो मर्द बहुत किस्मतवाले होते हैं जिन्हे ऐसी पत्नी मिलती है और ऐसे मर्दों का जीवन बहुत सुखमयी हो जाता है।  

 | 

HR Breaking News, New Delhi : हिंदू धर्म में कुल चार वेद और 18 महापुराण हैं. इनमें से एक गरुड़ पुराण भी ​है जिसे किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद पढ़ा ​जाता है. गरुड़ पुराण में मनुष्य के जीवन और मृत्यु से जुड़े कई ऐसे रहस्यों का खुलासा किया गया है जिनके बारे में लगभग हर कोई जानना चाहता है. गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे गुणों वाली स्त्रियों के बारे में भी जानकारी दी गई है जो कि केवल अपने लिए ही नहीं, बल्कि पति के लिए भी लकी मनी जाती हैं. आइए जानते हैं कौन से गुण वाली स्त्रियां अपने पति के लिए भाग्यशाली साबित होती हैं.

बहू घर पर थी अकेली, ससुर ने मौका देखा, कर दिया ये काम

महिलाओं में होने चाहिए ये 4 गुण

  1. गरुड़ पुराण के मुताबिक जो स्त्री घर में साफ-सफाई रखती है और अतिथियों का दिल से मान-सम्मान करती है वह पति के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए बेहद ही भाग्यशाली होती है. कम संसाधनों में घर चलाने वाली स्त्री को सुशील माना जाता है और इनसे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
  2. ऐसी पत्नी पति के लिए बेहद भाग्यशाली होती है जो कि पति के साथ-साथ उसके परिवार का भी पूरा मान-सम्मान करती हो. पत्नी में संयम और मीठी वाणी का गुण हो तो वह घर में खुशहाली का माहौल बनाकर रखती है.
  3. गरुड़ पुराण के मुताबिक जो पत्नी अपने पति की सभी स​ही बातों का पालन करती है और उसे गलत राह पर जाने से रोकती है वह सुलक्षणा मानी जाती है. साथ ही जो पत्नी अपने पति का दिल दुखाने से बचती है ऐसी स्त्री को पति का प्यार और सम्मान दोनों मिलता है. हालांकि, यह बात पति पर भी लागू होती है.
  4. पतिव्रता होना स्त्री का सबसे बड़ा गुण है और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पति के होते ही किसी अन्य पुरुष से संबंध न रखें. जो पत्नी अपने पति से प्यार करती है और पति के अलावा किसी और बारे में नहीं सोचती ऐसी पत्नी के पति बेहद ही भाग्यशाली माने जाते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ : बेटियां बार बार करती थी ये काम, गुस्से में माँ ने उठाया ये कदम