home page

Garud Puran : ऐसे पुरुष ही होते हैं महिलाओं की पहली पसंद, इनपर सबकुछ लुटाने को रहती है त्यार

गरुड़ पुराण में पुरुषों के उत्तम गुणों की चर्चा करते हुए बताया है के जिन पुरुषों के अंदर ये दिव्य गुण होते है वो महिलाओं की पहली पसंद बन जाते हैं और ऐसे पुरुषों पर महिलाएं अपना सब कुछ लुटाने को त्यार रहती है  

 | 
ऐसे पुरुष ही होते हैं महिलाओं की पहली पसंद

HR Breaking News, New Delhi : गरुड़ पुराण में जीवन को सुखमय बनाने की कई सीख दी गई है. गरुड़ पुराण में बताई बातों को लोग अपने जीवन में धारण कर बड़ी से बड़ी मुश्किल को आसानी से सुलझा लेते हैं. ऐसे ही गरुड़ पुराण में पुरुष और स्त्री के मधुर संबंध को लेकर भी बहुत सारी बातें बताई गई हैं. 
जिसे अपने जीवन में अपनाकर कोई भी अपनी जिंदगी को आसान बना सकता है. हमेशा हंसती खेलती जिंदगी के लिए चाणक्य नीति की कई बातों को फॉलो करना बेहद जरूरी है. हर एक इंसान को अपना सुखमय जीवन बिताने के लिए अच्छे जीवनसाथी की जरूरत हो है. शादी हो या फिर प्रेम संबंध, दोनों में ही पुरुष और स्त्री के बीच विश्वास अच्छे संबंध का अहम हिस्सा है.

Extramarital affair : 3 बच्चों की माँ को 5 बच्चों के पिता से हुआ प्यार, हर रोज़ मिलते थे होटल में

भरोसे के साथ आप अपनी जिंदगी अच्छी और खुशनुमा कर सकते हैं. स्त्री और पुरुष के बीच मधुर संबंध हो इसके लिए गरुड़ पुराण में कई व्यवहारिक ज्ञान दिए हैं. गरुड़ पुराण में यह भी बताया गया है कि पुरुषों के किन खासियत को देखकर महिलाएं उनकी तरफ खिंची चली आती हैं. पुरुषों के किन गुणों से महिलाएं खुश रहती हैं और उन्हें आजीवन प्रेम करती हैं.

गरुड़ पुराण में कहा गया है कि ऐसे पुरुष जो अपनी पार्टनर का सीक्रेट लीक नहीं करते, वे महिलाओं को बेहद पसंद आते हैं. महिलाओं में राज को राज रखने की प्रवृति ज्यादा होती है. महिलाओं को उनकी आजादी बहुत पसंद है. पुरुष अगर उन्हें आजादी से जीवन जीने देता है तो ऐसी महिलाएं प्यार करने में कोई कसर नहीं छोड़तीं.

शक नहीं करने वाले पुरुष महिलाओं को बेहद पसंद होते हैं. महिलाएं चाहती हैं कि उनके साथ जीवन बिताने वाला पुरुष उनके सम्मान में कोई कमी नहीं करे. महिलाओं को उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले पुरुष बिल्कुल भी पसंद नहीं आते.

Extramarital Affair : गांव के प्रधान के साथ होटल में थी पत्नी, फिर पति ने की दोनों की परेड़

महिलाएं चाहती हैं कि उनका लाइफ पार्टनर उनके प्रति ईमानदार हो, उसका किसी और महिला के साथ अफेयर न हो. इसके साथ ही महिलाओं को घमंड नहीं करने वाले पुरुष बेहद पसंद हैं.