Gold Price Today : पिछले 2 दिन में सोना और चांदी की कीमतों में तगड़ी गिरावट, जानिए 14 से 24 कैरेट के रेट
Gold Price Today : सोना-चांदी खरीदारों के लिए अच्छी खबर। दरअसल पिछले दो दिन से सोना-चांदी के दामों में तगड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में खरीदारी करने से पहले चेक कर लें सोना-चांदी के ताजा रेट...
HR Breaking News, Digital Desk- इंटरनेशनल मार्केट में कीमत में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर दिखा. एक बार फिर सोना-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बीते दो दिनों में सोना-चांदी की कीमत में करीब 2000 रुपए तक की बड़ी गिरावट आई है.
22 जून यानी गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 360 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 800 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को सोना 360 रुपए और चांदी 1200 रुपए सस्ती हुई थी. इस तरह दो दिनों में सोना 720 रुपए और चांदी 2000 रुपए सस्ती हुई.
सोना का ताजा भाव 59550 रुपए रह गया-
इससे पहले 20 जून यानी मंगलवार को सोना 30 रुपए सस्ता हुआ था, जबकि चांदी की कीमत में 220 रुपए की तेजी आई थी. आज की गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 59550 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया. चांदी की कीमत घटकर 71500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.
MCX पर सोना-चांदी में गिरावट-
MCX पर डिलिवरी वाले सोना-चांदी में भी गिरावट है. अगस्त डिलिवरी वाला सोना 235 रुपए की गिरावट के साथ इस समय 58480 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 653 रुपए की गिरावट के साथ 68594 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है.
24 कैरेट गोल्ड का भाव-
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का आज का ताजा भाव 5865 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 5725 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5220 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4751 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3783 रुपए प्रति ग्राम है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का आज का क्लोजिंग भाव 69009 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.