home page

Delhi-NCR वालों के लिए गुड न्यूज, लग्जरी बस सेवा शुरू, इतना लगेगा किराया

Delhi-NCR - दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए खुशखबरी. दरअसल आपको बता दें कि जल्द ही एक लक्जरी बस सेवा शुरू होगी। इस सेवा के शुरू होने से इन दोनों शहरों से दिल्ली के हवाई अड्डे तक की यात्रा आसान और सुविधाजनक हो जाएगी... आइए नीचे खबर में जान लेते है आखिर कितना लगेगा इसका किराया-

 | 
Delhi-NCR वालों के लिए गुड न्यूज, लग्जरी बस सेवा शुरू, इतना लगेगा किराया

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi-NCR) नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है: जल्द ही इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के लिए एक सीधी लक्जरी बस सेवा शुरू होगी। इस सेवा के शुरू होने से इन दोनों शहरों से दिल्ली के हवाई अड्डे तक की यात्रा आसान और सुविधाजनक हो जाएगी। अब लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने हवाई अड्डे से यात्रियों को बस सेवा देने के लिए फ्लेक्सीबस से करार किया है। यह बस सेवा अगले सप्ताह शुरू होने की उम्मीद है। यह जानकारी DIAL के एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

इसके लिए लगने वाले किराए, स्टॉपेज और समय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बस का किराया 199 रुपए होगा और शुरुआत में बस के लिए छह स्टॉप बनाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले स्टॉप से आखिरी स्टॉप तक पहुंचने में बस करीब ढाई से तीन घंटे का समय लेगी।

अधिकारी ने बताया कि आप अपनी बुकिंग फ्लेक्सीबस ऐप या वेबसाइट के साथ-साथ रेडबस, मेकमायट्रिप और पेटीएम के जरिए भी कर सकते हैं। डायल (DIAL) के अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में 20% यात्री दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) से आने-जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए नई लग्जरी बस सेवा शुरू होने के बाद इस संख्या के और बढ़ने की उम्मीद है।

बस के स्टॉपेज की जानकारी देते हुए बताया गया कि यह बस नोएडा सेक्टर (noida sector)16, बॉटनिकल गार्डन, गोल्फ कोर्स, गौड़ सिटी, जेपी विशटाउन और परी चौक पर रूकेगी। खास बात यह है कि यह सेवा चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी। हवाई अड्डे से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक के सफर में 130 से 180 मिनट का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि अन्य शहरों से दिल्ली आने वाले हवाई यात्री एयरपोर्ट (airport) के टर्मिनल 1 और 3 के अराइवल फोरकोर्ट पर ऑफलाइन बुकिंग (offline booking) भी करा सकते हैं। बोर्डिंग प्वाइंट सभी टर्मिनलों पर उपलब्ध होंगे।

डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि इस सेवा को शुरू करने का उद्देश्य सार्वजनिक वाहन (public transport) के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है ताकि कार्बन उत्सर्जन (carbon emissions) कम किया जा सके, सड़क पर जाम कम लगे और यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा हो।

बस सेवा कंपनी फ्लेक्सी बस इंडिया के प्रबंध निदेशक सूर्य खुराना के अनुसार, यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए उनकी बसों में कई सुविधाएं होंगी। इन सुविधाओं में चार्जिंग की सुविधा, ज्यादा लगेज स्पेस, आरामदायक सीटें और लाइव ट्रैकिंग (live tracking) शामिल हैं। इसके अलावा, बुकिंग (booking) के कई विकल्प भी उपलब्ध होंगे।