Noida वालों के लिए सुखद खबर, बनाई जाएगी 25 किलोमीटर लंबी 130 मीटर चौड़ी एक नई 6-लेन सड़क
Noida - नोएडा वालों के लिए सुखद खबर. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) तक पहुंच आसान बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. बता दें कि प्राधिकरण 25 किलोमीटर लंबी और 130 मीटर चौड़ी एक नई सड़क का निर्माण करेगा... आइए नीचे खबर में जान लेते है इससे जुड़ी पूरी डिटेल-
HR Breaking News, Digital Desk- (Noida) यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) तक पहुंच आसान बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. प्राधिकरण 25 किलोमीटर लंबी और 130 मीटर चौड़ी एक नई सड़क का निर्माण करेगा. यह सड़क ग्रेटर नोएडा वेस्ट (greater noida west) के गौर चौक से शुरू होगी और सिरसा, अलौदा के साथ-साथ प्रस्तावित सेक्टर 16, 13, 12, 11, 10, 9, 7 और 8 से होते हुए सीधे एयरपोर्ट तक पहुंचेगी.
यह नया 33 किलोमीटर लंबा मार्ग यात्रियों, एयरपोर्ट कार्गो और एविएशन हब के लिए एक महत्वपूर्ण संपर्क स्थापित करेगा. यह कॉरिडोर यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर चलेगा, लेकिन टर्मिनल ज़ोन (terminal zone) के विपरीत दिशा में होगा, जिससे एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक (traffic) का दबाव कम होगा. परियोजना में गौर चौक से सिरसा तक की मौजूदा 30 किलोमीटर लिंक रोड को अलौदा के पास 3 किलोमीटर नए कनेक्टर से जोड़ा जाएगा. साथ ही, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) चौराहे पर एक क्लोवरलीफ इंटरचेंज या अंडरपास बनाया जाएगा, ताकि यातायात निर्बाध चलता रहे.
अधिकारियों के मुताबिक, इस परियोजना के लिए लगभग 812 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. भूमि अधिग्रहण पर करीब 1,400 करोड़ रुपए और सड़क निर्माण पर 300 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. फिलहाल, यमुना प्राधिकरण चाहता है कि इस छह लेन वाले कॉरिडोर का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के माध्यम से कराया जाए. पहले चरण में एयरपोर्ट की कार्गो कनेक्टिविटी के लिए ग्रेटर नोएडा की दिशा में लगभग 5 किलोमीटर लंबा पैच तैयार किया जाएगा. इसके लिए 162 एकड़ भूमि का अधिग्रहण और करीब 280 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया है.
यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया जारी है और जमीन मिलते ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) तक नई कनेक्टिविटी सड़क का निर्माण कार्य तेजी से शुरू होगा. यह सड़क नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद आदि के यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने का तेज और सुविधाजनक विकल्प देगी. साथ ही, यह नई कनेक्टिविटी यमुना सिटी (yamuna city) और आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक और रियल एस्टेट विकास (real estate development) को भी बढ़ावा देगी.
