home page

GST को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

GST Return: जीएसटी को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत वित्त मंत्री ने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल करके टैक्सपेयर्स बेस को बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए... 

 | 

HR Breaking News, Digital Desk- केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने शनिवार को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल करके टैक्सपेयर्स बेस को बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने सीबीआईसी को इस बात का भी निर्देश दिया कि अगले हफ्ते तक ऑटोमेटेड जीएसटी रिटर्न (GST Return) स्क्रूटनी को पेश कर दिया जाए.

फर्जी बिलिंग और ITC के खिलाफ अभियान करें तेज-
वित्त मंत्री ने सीबीआईसी की एक समीक्षा बैठक में बोर्ड को फर्जी बिलिंग और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के खिलाफ अपने अभियान को तेज करने का निर्देश दिया है. वित्त मंत्री ने CBIC से कहा है कि पहले से जो इस तरह के मामले सामने आए हैं उनका अध्ययन करें और उसके आधार पर मूल कारण का पता लगाएं. इसके अलावा वित्त मंत्री ने सीबीआईसी अधिकारियों से कहा है कि विस्तार से अध्ययन करने के बाद वे इस ट्रेंड पर अंकुश लगाने के लिए तकनीक पर आधारित समाधानों का सुझाव दें.


टैक्सपेयर्स की सर्विसेज में सुधार पर दिया जोर-
इस बैठक में राजस्व सचिव और सीबीआईसी के अध्यक्ष के साथ-साथ इसके सदस्यों ने भाग लिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक के दौरान करदाताओं की सेवाओं में लगातार सुधार की जरूरत पर जोर दिया. वित्त मंत्री ने निवारण की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिकायतों के निवारण पर प्रतिक्रिया लेने के लिए एक प्रणाली स्थापित करने का भी निर्देश दिया है.

अधिकारियों ने बैठक के दौरान वित्तमंत्री को बताया कि अंतिम समीक्षा के बाद 2022-23 में अप्रत्यक्ष करों का कुल कलेक्शन 13.82 लाख करोड़ रुपये रहा है. वित्तवर्ष 2021-22 में अप्रत्यक्ष करों का कुल क्लेकशन 12.89 लाख करोड़ रुपये रहा था.

लगातार 12 महीने GST कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ के पार-
अधिकारियों ने जीएसटी (GST) को लेकर वित्त मंत्री को बताया कि 2022-23 के दौरान औसत मासिक कलेक्शन 1.51 लाख करोड़ रुपये रहा है. वहीं लगातार 12 महीने जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.