Gujarat news : पत्नी को 8 साल बाद पता चला, उसका पति पहले नहीं था पुरुष, उसने करवाया था जेंडर चेंज
Love affair : धोखे की ये गज़ब कहानी सामने आयी है जहाँ एक महिला को आठ साल बाद पता चला की उसका पति पहले पुरुष नहीं था, उसने लड़का बनने के लिए जेंडर चेंज करवाया था
HR Breaking News, New Delhi : इन दिनों पति-पत्नी के बीच धोखा देने की खबरें आम हो गई हैं. आए दिन ऐसी खबरें सुर्खियों में रहती हैं. गुजरात के वडोदरा की एक 40 वर्षीय महिला के साथ इसी तरह का मामला सामने आया है. महिला को अपने पति को लेकर एक चौंकाने वाले सच का सामना करना पड़ा है. महिला को पता चला कि जिस व्यक्ति से उसने 2014 में शादी की थी उसने पुरुष बनने के लिए सेक्स चेंज ऑपरेशन करवाया था. अब शादी के 8 साल बाद महिला को इस सच का पता चला है.
UP news : महिला कमरे में बदल रही थी कपडे तो ऊपर से आ गया जेठ, फिर करने लगा ये हरकत
महिला ने बुधवार को गोत्री पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अपने पति विराज वर्धन पर धोखाधड़ी और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है. महिला ने FIR में अपने पति के परिवार के सदस्यों का भी नाम लिया है. उसने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात विराज वर्धन से एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी. जिसकी पहचान नौ साल पहले एक महिला विजेयता के रूप में होती थी. उसके पहले पति की मौत 2011 में एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी और उन लोगों की 14 साल की बेटी भी थी.
पुलिस के अनुसार उन्होंने फरवरी 2014 में परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की और यहां तक कि हनीमून पर कश्मीर भी गए थे. हालांकि, आदमी ने पहले यौन संबंध नहीं बनाए और काफी दिनों तक बहाने बनाता रहा. जब महिला ने उस पर दबाव डाला, तो उसने बताया किया कि कुछ साल पहले रूस में उसके साथ हुई एक दुर्घटना ने उसे यौन संबंध बनाने में असमर्थ बना दिया था. आरोपी ने महिला से कहा कि एक छोटी सी सर्जरी के बाद वह ठीक हो जाएगा.
UP news : महिला कमरे में बदल रही थी कपडे तो ऊपर से आ गया जेठ, फिर करने लगा ये हरकत
जनवरी 2020 में आरोपी ने महिला से कहा कि वह अपना वजन कम करने के लिए सर्जरी करवाना चाहता है और इस प्रक्रिया के लिए कोलकाता चला गया. हालांकि बाद में उसने सच्चाई का खुलासा किया. इसके साथ ही पत्नी को बताया कि उसने पुरुष अंगों को प्रत्यारोपित करने के लिए एक सेक्स-चेंज सर्जरी करवाई है.
महिला ने पुलिस को बताया कि उसने उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना शुरू कर दिया और उसे धमकी भी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी से बात की तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. पुलिस निरीक्षक एमके गुर्जर ने कहा कि आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और उसे वडोदरा लाया गया है.
UP news : महिला कमरे में बदल रही थी कपडे तो ऊपर से आ गया जेठ, फिर करने लगा ये हरकत
