Gurugram Metro : गुरुग्राम में किस रूट पर चलेगी मेट्रो, किया जाएगा सर्वे
Gurugram Metro : हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एचएमआरटीसी) की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि इन मेट्रो रूटों का यातायात अध्ययन (सर्वेक्षण) किया जाएगा। इस सर्वेक्षण के बाद, यह तय किया जाएगा कि इन दोनों में से किस रूट पर मेट्रो का संचालन किया जाना है... इससे जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (Gurugram Metro) हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एचएमआरटीसी) की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि यशो भूमि और रेजांगला मेट्रो रूटों का यातायात अध्ययन (सर्वेक्षण) किया जाएगा। इस सर्वेक्षण के बाद, यह तय किया जाएगा कि इन दोनों में से किस रूट पर मेट्रो का संचालन किया जाना है। इस प्रक्रिया के लिए अगले माह कंपनी का चयन कर लिया जाएगा। यह अध्ययन मेट्रो संचालन के लिए सर्वोत्तम मार्ग के चुनाव में सहायक होगा।
दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित यशो भूमि से इफ्को चौक तक मेट्रो रूट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए हरियाणा सरकार से मंजूरी मांगी है।
यह प्रस्ताव मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में रखा गया। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (HMRTC) के अधिकारियों ने कहा कि यदि यशो भूमि से इफ्को चौक तक मेट्रो को मंजूरी मिल जाती है, तो द्वारका (सेक्टर-21) से रेजांगला चौक तक प्रस्तावित मेट्रो संचालन (metro operations) की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिसकी DPR पहले ही तैयार है।
11 किलोमीटर लंबा है यशो भूमि मेट्रो रूट-
डीएमआरसी (DMRC) के शुरुआती सर्वे के मुताबिक यशो भूमि मेट्रो स्टेशन से इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन तक करीब 11 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन डाली जाएगी। यह भरथल, बिजवासन, कार्टरपुरी, सेक्टर-23 से होते हुए दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) स्थित इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के समीप पहुंचेगी। डीपीआर तैयार होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि इस मेट्रो रूट में कितने स्टेशन बनेंगे और कितनी लागत आएगी।
मेट्रो रूट पर 1892 करोड़ खर्च होंगे-
एचएमआरटीसी (HMRTC) द्वारा तीन साल पहले करवाए गए सर्वे के अनुसार, रेजांगला चौक मेट्रो रूट के निर्माण की अनुमानित लागत ₹1892 करोड़ आएगी। यह 8.40 किलोमीटर लंबा मेट्रो रूट होगा, जिसमें कुल सात मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इन सात स्टेशनों में से चार स्टेशन गुरुग्राम में होंगे-जैसे कि पालम विहार, चौमा, सेक्टर-110ए, और सेक्टर-111- जबकि बाकी तीन मेट्रो स्टेशन दिल्ली में बनाए जाएंगे। दिल्ली में प्रस्तावित स्टेशन हैं दिल्ली का सेक्टर-28, आईआईसीसी (IICC), और द्वारका का सेक्टर-21। यह परियोजना गुरुग्राम और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की योजना का हिस्सा है।
