home page

haryana weather update हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं से दिन भर उठता रहा धूल का गुबार

 | 

haryana weather update हरियाणा में बदलते मौसम को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कई दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी। अब सर्दी विदा हो रही है। धीरे-धीरे तापमान ऊपर जा रहा है। जब मौसम में यह बदलाव आता है तो इस तरह की आंधी उठती है।

 

ये भी पढ़ें...........

राज्य में नहीं होगी 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं, हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला


haryana weather update हरियाणा में तेज हवाओं की वजह से दिनभर धूल का गुबार उठता रहा। इससे सड़कों पर चलना आफत भरा रहा। इस दिन 54 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। शहर की अधिकतर सडकों पर सफाई के अभाव में महीन रेत जमा है। ऐसे में तेज हवाओं के कारण सड़क की यह धूल हवा में घुल गई। इससे लोगों को सांस लेना तक मुश्किल रही। दिनभर मौसम का यह मिजाज आंखों में भी धूल झोंकता रहा।

वाहन चालकों को हुई परेशानी
बिना हेलमेट के दुपहिया वाहनों पर चलना आसान नहीं रहा। बीच-बीच में हवा के तेज झाेंके के साथ सड़क से उठता धूल का गुबार सबसे ज्यादा आंखों और सांसों को ही प्रभावित कर रहा था। पैदल राहगीरों को भी यह स्थिति असहज कर रही थी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कई दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी। अब सर्दी विदा हो रही है।

धीरे-धीरे तापमान ऊपर जा रहा है। जब मौसम में यह बदलाव आता है तो इस तरह की आंधी उठती है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 11 डिग्री दर्ज किया गया। उधर, धूल के गुबार उठने से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स में पीएम 2.5 का स्तर मंगलवार को 245 पर पहुंच गया। जबकि इसका सामान्य स्तर 60 होता है।

ये भी पढ़ें...........

Haryana Breaking News: हरियाणा में इस तारीख से से बंद होंगे ये पुराने वाहन, जानिए यह नियम


मौसम बदलने के साथ सड़कों की पैचिंग का काम शुरू

बहादुरगढ़ में तापमान बढ़ने के साथ ही अब सड़कों की पैचिंग भी शुरू हाे गई है। ठंड के मौसम में तो तारकोल से पैचिंग नहीं हो पाती। अब सर्दी विदा हो रही है और तापमान चढ़ने से दोपहर के समय धूप तेज होती है तो संबंधित विभाग ने सड़कों के गड्ढे भरने शुरू कर दिए हैं। कई दिनों से इस कार्य का इंतजार किया जा रहा था।

दरअसल, आंदोलन के दौरान क्षेत्र की अनेक सड़काें पर गड्ढे बन गए। बीच में सीवर और पानी की लाइन का कार्य भी हुआ। उससे भी कुछ जगहों पर सड़क टूटी। मगर तकनीकी दिक्कत यह थी कि जहां पर तारकोल से बनी सड़क हैं, वहां पर पैचिंग का कार्य ठंडे मौसम में नहीं हो पाता। सर्दी में तारकोल की पेस्टिंग अच्छी तरह नहीं हो पाती। अब, चूंकि मौसम बदल रहा है। इसलिए विभागीय टीम जुट गई है। 


अधिकारी के अनुसार

लोक निर्माण विभाग (पीडब्लयूडी) के एक्सईएन अनिल रोहिल्ला का कहना है कि सड़कों के निर्माण और पैचिंग के जो भी कार्य रुके हुए थे, वे अब करवाए जा रहे हैं।