home page

Holi Special Train रेल यात्रियों को राहत, यूपी बिहार पंजाब और हरियाणा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

Holi Special Trainरेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर। होली में स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। हरियाणा सहित यूपी पंजाब जम्‍मू दिल्‍ली बिहार के लिए स्‍पेशल ट्रेनें चलेंगी। कंफर्म टिकट के सहारे यात्री अपनो संग मनाएंगे होली। रेलवे अगले सप्ताह से चलाएगा 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें।
 | 

होली के नजदीक आते ही रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन आरंभ कर दिया है ताकि वेटिंग टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके और वो बिना किसी परेशानी के अपने घरों तक पहुंच सकें। रेलवे ने अलग-अलग रुट पर 6 जोड़ी ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। यह ट्रेन सप्ताह के अलग-अलग दिन चलेंगी। इन ट्रेनों में आनंद विहार टर्मिनस-उधमपुर के बीच चलने वाली एसी स्पेशल आरक्षित ट्रेन शामिल है। इसी प्रकार श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली आरक्षित, बठिंडा-वाराणसी आरक्षित स्पेशल, चंडीगढ़-गोरखपुर आरक्षित स्पेशल, अमृतसर-पटना आरक्षित एसी स्पेशल व अमृतसर-बनमनखी आरक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन अगले सप्ताह से आरंभ होने वाला है।

 

यह भी जानिए

यात्रा से पहले खो गया है ट्रेन का टिकट तो परेशान होने की नहीं है जरूरत, इस तरह कर सकते हैं ट्रैवल


आनंद विहार टर्मिनस-उधमपुर एसी स्पेशल आरक्षित

ट्रेन नंबर 04503 आनंद विहार टर्मिनस से सप्ताह के दो दिन सोमवार और वीरवार को और ट्रेन नंबर 04504 उधमपुर से मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन का संचालन आनंद विहार टर्मिनस से 10 से 21 मार्च तक और उधमपुर से 11 से 22 मार्च तक होगा। 50 की गति से चलने वाली यह ट्रेन आनंद विहार से रात 11 बजे रवाना होकर सुबह 4 बजे अंबाला छावनी और दोपहर 2.15 पर उधमपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन उधमपुर से रात 9.40 बजे रवाना होकर सुबह 5.50 बजे अंबाला छावनी और सुबह 11.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन दोनों दिशाओं में गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

 


श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली आरक्षित

ट्रेन नंबर 04672 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक रविवार और ट्रेन नंबर 04671 नई दिल्ली से प्रत्येक सोमवार को चलेगी। ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 13 और 20 मार्च के बीच और नई दिल्ली से 14 और 21 मार्च को चलेगी। श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से ट्रेन शाम को 6.10 बजे रवाना होकर देर रात 2.25 बजे अंबाला छावनी और सुबह 6.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली से ट्रेन रात 11.30 बजे रवाना होकर रात 2.35 बजे अंबाला छावनी और दोपहर 12.30 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व सोनीपत रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।


बठिंडा-वाराणसी आरक्षित स्पेशल

ट्रेन नंबर 04530 बठिंडा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक रविवार व बुधवार को और ट्रेन नंबर 04529 वाराणसी प्रत्येक सोमवार व वीरवार को चलेगी। बठिंडा से ट्रेन का संचालन 13 से 20 मार्च तक और वाराणसी से 14 से 21 मार्च तक चलेगी। बठिंडा से ट्रेन रात 9.05 बजे रवाना होकर रात 12.50 बजे अंबाला छावनी और अगले दिन शाम 5 बजे वाराणसी पहुुंचेगी। वाराणसी से ट्रेन रात 9 बजे रवाना होकर दाेपहर 2.30 बजे अंबाला छावनी और शाम 7.10 बजे बठिंडा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन रामपुरा फुल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, लखनऊ व सुलतानपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।


चंडीगढ़-गोरखपुर आरक्षित स्पेशल

ट्रेन नंबर 04518 चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से प्रत्येक वीरवार को 10 और 17 मार्च को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04517 गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 11 और 18 मार्च को चलेगी। ट्रेन चंडीगढ़ से रात 11.15 बजे रवाना होकर रात 12.10 बजे अंबाला छावनी और अगले दिन शाम 6.20 बजे गाेरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से ट्रेन रात 10.10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.20 बजे अंबाला छावनी और दोपहर 2.10 पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुुंचेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा व बस्ती रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी


अमृतसर-पटना आरक्षित एसी स्पेशल

ट्रेन नंबर 04076 अमृतसर रेलवे स्टेशन से 13,14, 18 व 19 मार्च को और ट्रेन नंबर 04075 पटना से 16, 17, 21 व 22 मार्च को चलेगी। ट्रेन अमृतसर से दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर शाम 7.40 बजे अंबाला छावनी और अगले दिन दोपहर 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से ट्रेन शाम 5.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.35 बजे अंबाला छावनी और शाम 6 बजे अमृतसर पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला छावनी, पानीपत, दिल्ली, चिपियाना बुजुर्ग, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, डा. उपाध्याय जंक्शन और दानापुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।


अमृतसर-बनमनखी आरक्षित स्पेशल

ट्रेन नंबर 04078 अमृतसर से 9, 13, 17 व 21 मार्च को चलेगी। ट्रेन नंबर 04077 बनमनखी से 11, 15, 19 व 23 मार्च को चलेगी। ट्रेन अमृतसर रेलवे स्टेशन से सुबह 6.35 बजे रवाना होकर, सुबह 11.25 बजे अंबाला छावनी और शाम 5.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। बनमनखी से ट्रेन सुबह 6.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.55 बजे अंबाला छावनी और शाम 5 बजे अमृतसर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन ब्यास, जालंधर, फगवाड़ा, फिलौर, लुधियाना, ढंढारी कलां, साहनेवाल, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, लक्सर, नजीबाबाद, स्योहारा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, मिर्जापुर, सुरेमनपुर, बुढ़वल जंक्शन, गोंडा, बस्ती, गाेरखपुर, देवरिया, भटनी, मैरवा, सीवान, सहित बीच रास्ते के छोटे-बड़े 18 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।