home page

कम Cibil Score वालों को High court ने दी राहत, बैंक नहीं कर सकते लोन देने से मना

High court news : किसी भी तरह का लोन लेने के लिए आपका Cibil score अच्छा होना चाहिए क्योंकि Cibil के आधार पढ़ी आपको लोन दिया जाता है पर इस केस में को मद्देनज़र रखते हुए हाई कोर्ट ने कम Cibil score वालों को राहत दी है और बैंक को फटकार लगाते हुए बताया है की आप लोन देने से मना नहीं कर सकते 
 | 
कम Cibil Score वालों को High court ने दी राहत

HR Breaking News, New Delhi :  केरल हाईकोर्ट ने कम CIBIL स्कोर के आधार पर एजुकेशन लोन (Education loan) न देने पर बैंकों को फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने कहा कि CIBIL स्कोर (Cibil score) के आधार पर आधार पर किसी स्टूडेंट को एजुकेशन लोन देने से इनकार नहीं किया जा सकता. जस्टिस पीवी कुन्हीकृष्णन ने बैंकों को एजुकेशन लोन के लिए आए आवेदनों पर विचार करते समय मानवीय दृष्टिकोण अपनाने को कहा है.

Delhi-NCR में इन 5 कॉलोनियों पर चलेगा बुलडोज़र

केरल हाईकोर्ट (Kerala high court) ने एक स्टूडेंट की पीआईएल पर सुनवाई करते हुए कहा कि छात्र कल के राष्ट्र निर्माता हैं. उन्हें भविष्य में देश का नेतृत्व करना है. सिर्फ सिबिल स्कोर कम होने के आधार पर एजुकेशन लोन अस्वीकार नहीं किया जाना चाहिए.

क्या था मामला

याचिकाकर्ता छात्र ने दो लोन (Education loan) लिए थे. जिनमें से एक 16667 का अतिदेय था. दूसरे लोन को बैंकों द्वारा ओवरड्यू में डाल दिया गया था. जिसके चलते याचिकाकर्ता का सिबिल स्कोर कम था. छात्र की ओर से हाईकोर्ट से अपील में कहा गया था कि यदि उसे तुरंत राशि प्राप्त नहीं होती तो वह मुश्किल में पड़ जाएगा. इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि कम सिबिल स्कोर की बजाए शिक्षा के बाद छात्र की लोन चुकाने की क्षमता कर्ज मिलना चाहिए.

Delhi-NCR में इन 5 कॉलोनियों पर चलेगा बुलडोज़र