home page

Honey trap : इंस्टाग्राम पर लड़की ने दरोगा से की दोस्ती, फिर लूट लिए 50 लाख रूपए

Honey trap news : इंस्टाग्राम पर एक दरोगा की एक लड़की से दोस्ती हो गयी और वो उसके प्यार के जाल में फंस गया, प्यार के नाम पर लड़की ने दरोगा से 50 लाख रूपए की डिमांड कर ल्ली, आइये जानते हैं क्या है ये मामला 

 | 
extramarital affair

HR Breaking News, New Delhi : यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले दरोगा को इंस्टाग्राम पर लड़की से दोस्ती महंगी पड़ गई। हनीट्रैप गिरोह ने उसे अपने जाल में फंसा लिया। गिरोह ने कई बार दरोगा से वसूली भी कर ली और फिर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की डिमांड शुरू कर दी। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर गिरोह के तीन सदस्यों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दरोगा के पिता राजकुमार सिंह का कहना है कि उनका बेटा शुभम सागर पुलिस में दरोगा है और जालौन में ट्रेनिंग कर रहा है। 13 मार्च को शुभम के दोस्त मुरादाबाद में ही थाना छजलैट के गांव बरखेड़ा बसंतपुर निवासी मोहित कुमार ने कहा कि एक लड़की तुमसे दोस्ती करना चाहती है। 

DJ वाले बाबू के प्यार में पड़ी लड़की ने कह दी ये बात, थाने पहुंचा मामला

राजकुमार सिंह के मुताबिक उनके बेटे ने रुचि नहीं दिखाई तो उसने दोस्ती करने को उकसाया और फिर 14 मार्च को न्यू मुरादाबाद में सेक्टर 14 निवासी रश्मि गौतम उर्फ मनु गौतम की इंस्ट्राग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। इसके बाद उनके बेटे की रश्मि गौतम से बातचीत शुरू हो गई। कुछ समय बाद ही रश्मि गौतम ने उनके बेटे से रुपये और उपहारों की डिमांड शुरू कर दी। उनके बेटे ने उसकी काफी मांगें पूरी भी कीं।
बातचीत बंद करने पर मांगे 50 लाख जब उनके बेटे को हनीट्रैप में फंसने का शक हुआ तो उसने रश्मि गौतम से बातचीत कम कर दी। इस पर उसने एक महिला से बात कराई, जिसने अपना नाम अनीता गौतम और खुद को रश्मि की मां बताकर बेटे को धमकाया। उसने रश्मि से शादी करने या फिर 50 लाख रुपये देने को कहा। ऐसा न करने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी। जानकारी करने पर पता चला तीनों हनीट्रैप गैंग के सदस्य हैं। इस पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

DJ वाले बाबू के प्यार में पड़ी लड़की ने कह दी ये बात, थाने पहुंचा मामला

एडीजी से शिकायत को जाते समय धमकाया
राजकुमार सिंह का आरोप है कि सात दिसंबर की सुबह वह स्वयं इस मामले में एडीजी से शिकायत करने बरेली आए। जब वह एडीजी कार्यालय जा रहे थे तो रास्ते में बाइक पर आए दो युवकों ने उन्हें रोका और अनीता से बात कराई। अनीता ने फिर से 50 लाख रुपये की डिमांड की और न देने पर बाप-बेटे को जेल भिजवाने को कहा। इस मामले में उन्होंने कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।