home page

Honey trap : मुंबई की लड़की से मस्ती करनी पड़ी भरी, हो गयी 45 लाख की ठगी

Honey trap news  : बिज़नेस मैन को मुंबई की लड़की से मस्ती करना भारी पड़ गया क्योंकि इस लड़की ने शख्श का वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और 45 लाख रूपए ऐंठ लिए  

 | 
Honey trap

HR Breaking News, New Delhi :  महिला के साथ दोस्ती कर वीडियो चैट करना हरिद्वार के एक बिजनेसमैन को भारी पड़ गया है. मुंबई की महिला ने बिजनेसमैन को ब्लैकमेल कर 45 लाख रुपये ठग लिए हैं. जब महिला की डिमांड खत्म नहीं हुई तो पीड़ित ने कोर्ट में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. कोर्ट के आदेश पर हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित कारोबारी संदीप कुमार ने बताया कि साल 2016 में वह किसी काम से मुंबई गया था. यहां होटल में बार में उसकी एक महिला से दोस्ती हुई और उससे लगातार बातें होने लगी. बाद में महिला ने उसके साथ वीडियो चैट भी शुरू कर दी. आरोप है कि ठगी की मास्टरमाइंड लड़की ने जब देखा कि उसका शिकार उसके हुस्न के जाल में फंस चुका है तो एक दिन उसने अचानक वीडियो चैटिंग के दौरान अश्लील हरकत शुरू कर दी.

Lovers : 58 साल की आंटी से इश्क़ कर बैठा 28 साल का लड़का, अब हो गयी दिक्कत

अश्लील तस्वीरों से शुरू हुआ ठगी का खेल

आरोप है कि महिला ने बिजनेसमैन को भरोसे में लेकर उसकी नग्न वीडियो और तस्वीरें बना ली. इन तस्वीरों के आधार पर आरोपी महिला कारोबारी संदीप कुमार को लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही थी. वह कभी उन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देती तो कभी उसके घर वालों को भेजने के नाम पर ब्लैकमेलिंग करती थी. अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने के डर से काफी समय तक पीड़ित सबकुछ सहता रहा. लेकिन आखिरकार पीड़ित ने कोर्ट की शरण में जाने का मन बनाया. शिकायतकर्ता का दावा है कि लड़की मुंबई में बार डांसर है. वह अक्सर लोगों को ठगी बनाती रहती है.

Lovers : 58 साल की आंटी से इश्क़ कर बैठा 28 साल का लड़का, अब हो गयी दिक्कत

पुलिस जुटा रही सबूत

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार के मुताबिक रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. सबूत के आधार पर जो भी ठोस कार्रवाई होगी की जाएगी. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है. हुस्न के नाम पर ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. यहां तक की पुलिस अक्सर लोगों को अनजान व्यक्तियों से दोस्ती करने से बचने की सलाह देती रहती है. बावजूद इसके जरा सी लापरवाही में लोग न सिर्फ सामाजिक प्रतिष्ठा बल्कि आर्थिक नुकसान भी करा बैठते  हैं.

Lovers : 58 साल की आंटी से इश्क़ कर बैठा 28 साल का लड़का, अब हो गयी दिक्कत