Honey trap News : इस देश की लड़कियां लोगों को ऐसे फंसाती है अपने जाल में, जानिए Honey trap का तरीका
हमारे पड़ोसी देश की लड़कियां अक्सर भोले भाले लोगों को अपने हुस्न के जाल में फंसा लेती है और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करके उनसे कोई न कोई काम करवाती है, आइये जानते हैं इनका Honey trap करने का तरीका
HR Breaking News, New Delhi : पाकिस्तान भारत में खुफिया जानकारी लेने के लिए हनी ट्रैप का जाल खूबसूरत हसीनाओं के जरिए फैला रहा है. इस जाल में बिजनेसमैन से लेकर मिडिल क्लास और आर्मी अफसर से लेकर हर स्तर के लोग फंस रहे हैं. आखिर पाकिस्तान हसीनाओं को कैसे तैयार करता है? इस पर एसटीएफ के फाउंडर और पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजेश पांडेय जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के हालात बहुत बुरे हैं. वहां 4000 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये में भी लड़कियों को ट्रेनिंग देकर मोबाइल या कोई भी लैपटॉप पकड़ा दिया जाता है और इन लड़कियों का काम दिन भर बैठकर अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय लोगों को सर्च करना होता है. लड़कियां सर्च करती हैं ऐसे लोगों की प्रोफाइल, जो आर्मी अफसर हों, बिजनेसमैन हों या आर्मी के क्षेत्र के आसपास रहते हों.
UP News: बैंक लॉकर देख महिला के उड़े तोते, दीमक चट कर गए 18 लाख रूपए
सर्च के बाद उनको रिक्वेस्ट भेजती हैं. फेसबुक पर या दूसरे सोशल हैंडल पर, फिर धीमे-धीमे उनसे बात करती हैं. बात व्हाट्सएप कॉल तक पहुंचती है, फिर व्हाट्सएप कॉल से वीडियो कॉल पर पहुंचती है. इन लड़कियों की ट्रेनिंग इतनी अच्छी होती है कि ये बातों-बातों में सामने वालों को अपने जाल में फंसा लेती हैं और उनसे सारी जानकारी भी निकलवा लेती हैं.
ऐसे करती हैं ब्लैक मेल
यहां से शुरू होता है ब्लैकमेल का सिलसिला. फिर धमकियां मिलना शुरू हो जाती हैं कि खुफिया जानकारी दो या इतने पैसे भेजो वरना तुम्हारे साथ के लोगों को ये वीडियो भेज दिया जाएगा या परिवार के सदस्यों को भेज दिया जाएगा. क्योंकि अमूमन फेसबुक को या दूसरे सोशल अकाउंट पर लोग अपने परिवार के साथ ही अपने अधिकारियों और ऑफिस में काम करने वाले लोगों को भी जोड़कर रखते हैं. उनके साथ फोटो डालते हैं.
एडवाइजरी भी जारी हो चुकी है
UP News: बैंक लॉकर देख महिला के उड़े तोते, दीमक चट कर गए 18 लाख रूपए
राजेश पांडेय ने बताया कि भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के लिए कुछ साल पहले एडवाइजरी भी जारी की गई थी कि इन तीनों विंग का कोई भी अफसर सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट नहीं बनाएगा. क्योंकि तब तक इस तरह के मामले सामने आ चुके थे. तब से इन तीनों विंग के लोगों ने बाहर के लोगों से सीधे तौर पर बातचीत एडवाइजरी के अनुसार करनी शुरू कर दी है.
ऐसे पहचानें पाकिस्तानी हसीनाओं को
राजेश पांडेय ने बताया कि अगर आपको कोई ट्विटर या फेसबुक या व्हाट्सएप पर रिक्वेस्ट भेजता है, उसकी प्रोफाइल पिक आपको अटपटी लगती है या वह सीधे तौर पर आपसे जानकारियां मांगना शुरू कर दे या कुछ ज्यादा ही आपसे दोस्ती करने लगे तो आप समझ जाएं कि यह कोई ना कोई हनी ट्रैप है. ऐसे में मोबाइल में एक फोटो आईडेंटिटी एप्लीकेशन आता है, उसे भी डाउनलोड करके रखें. ऐसे लोगों की प्रोफाइल फोटो उस पर डालेंगे तो वो फोटो जहां कहीं भी इंटरनेट पर पड़ी होगी, एप्लीकेशन फोटो की सही जानकारी बता देगा, यहीं से आप उसका झूठ पकड़ सकते हैं.
डरे नहीं करें शिकायत
UP News: बैंक लॉकर देख महिला के उड़े तोते, दीमक चट कर गए 18 लाख रूपए
राजेश पांडेय ने बताया कि अगर आप इन मामलों में फंस गए हैं तो डरे नहीं, चाहे लाख धमकियां मिल रही हों उस साइड से, सीधे आप पुलिस में शिकायत करें. सबसे सख्त कार्रवाई पुलिस इन मामलों पर करती है, क्योंकि यह मामले सीधे देश की सुरक्षा से जुड़े होते हैं.
